जालंधर 29 जुलाई- लोकसभा सदस्य सुशील रिंकू ने आज कहा कि मणिपुर हिंसा एक राज्य नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि हिंसा के खिलाफ देशभर के लोग अपना विरोध जता रहे हैं और सड़कों पर आ गए हैं लेकिन केंद्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की चुप्पी देश के लिए घातक साबित हो सकती है क्योंकि लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। रिंकू ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए ताकि लोगों की लोकतंत्र और सरकार में विश्वास वाली हो सके। उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि इतने बड़े मुद्दे पर प्रधानमंत्री के दखल की मांग करने वाले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र से निलंबित किया गया है। यह विपक्ष की आवाज दबाने की कार्रवाई है।
Share this content: