गुरदासपुर : पंजाब सरकार के निर्देशों पर पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से सूबे की सभी मस्जिदों की डेवलपमेंट और कब्रिस्तान रिजर्व करने की मुहिम शुरू की गई है। जिसके तहत पिछले लंबे समय से मस्जिदों और कब्रिस्तानों के विकास कार्यों को लेकर सभी जिलों में ग्रांट जारी की जा रही है। इस लक्ष्य के तहत पंजाब वक्फ बोर्ड के गुरदासपुर सर्कल में पिछले पांच महीनों मे ंमस्जिदों की डेवलपमेंट के लिए 10.50 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए जारी किए गए है जिसके तहत मस्जिद अब्बू बकरगांव सौली भौली को 1 लाख, नूरानी मस्जिद गांव औलख कलां को 1.50 लाख, मरकज जामा मस्जिद गांव फूल प्यारा को 2 लाख, अकसा मस्जिद गांव कीरी अफगाना को 1 लाख, जामा मस्जिद गांव अबादी मनवल उपारला 2 लाख की ग्रांट जारी की गई है जबकि पठानकोट में स्थित अब्दुल कलाम अाजाद लाईब्रेसी भरोली कलां के लिए भी 3 लाख रुपए की ग्रांट जारी की गई है।
गुरदासपुर में पिछले पांच महीनों में पठानकोट के गांव ममून, सुलतानपुर, शालोवाल गुरदासपुर के गांव पनियार, हरपुरा में बड़े कब्रिस्तानों को रिजर्व करते हुए मुस्लिम समुदाय के सुपूर्द किया गया है। इसके अलावा मस्जिद फिरोजपुर कलां, नवांपिंड मस्जिद, गांव भड़ोली कलां, गांव कुंडे, टंगो शाह, गांव गाहल, गांव माड़ीपनवा, बटाला गर्बी गांव की नई मस्जिदों को 6-6 हजार रुपए की महीना अार्थिक मदद भी जारी की गई है। एडीजीपी एमएफ फारुकी ने बताया कि सभी मस्जिदों की डेवलपमेंट के लिए फंड जारी किया जा रहा है और कब्रिस्तानों को रिजर्व करने के साथ उनकी चारदीवारी भी सुनिश्चित की जा रही है। पंजाब वक्फ बोर्ड एजुकेशन और हेल्थ सिस्टम को बेहतर बनाने पर बड़े स्तर पर काम कर रहा है।
– पंजाब वक्फ बोर्ड के एस्टेट अफसर नावेद अखतर ने बताया कि एडमनिस्ट्रेट्र एडीजीपी जनाब एमएफ फारुकी आईपीएस की अगुअाई में लगातार पंजाब वक्फ बोर्ड बेहतरीन काम कर रहा है। यहां पूरे सूबे में मस्जिदों को ग्रांट जारी की जा रही है वहीं गुरदासपुर में भी मुस्लिम समुदाय के काम पहल के अाधार पर हो रहे है। उन्होंने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड में पार्दर्शिता को बढ़ावा दिया जा रहा है। जो भी लोग अवैध तरीके से वक्फ बोर्ड की जगहों पर बैठे है उन्हें कानून के मुताबिक रेगुलर करवाया जा रहा है। इस बार गुरदासपुर सर्कल में 2.42 करोड़ रुपए रेवेन्यू एकत्रित किया गया था।
Share this content: