जालंधर, 30 मई
पंजाब वक्फ बोर्ड की विशेष मीटिंग पीएपी में एडीजीपी कम एडमनिस्ट्रेटर जनाब एमएफ फारुकी आईपीएस की अगुआई में हुई। जिसमें सीईओ जनाब लतीफ अहमद थिंद, जनाब जमील अहमद पीए टू एडमिनिस्ट्रेटर मौजूद रहे। इसके अलावा मीटिंग में पिछले दिनों जिन मुलाजिमों को हैड आफिस से फील्ड में पोस्टिंग की गई और जिनकी बदलियां की गई थी वह विशेष रुप से मौजूद रहे। एमएफ फारुकी ने बताया कि हमारा मुख्य काम कब्रिस्तानों को रिजर्व करने के साथ-साथ मस्जिदों की डेवलपमेंट, कब्रिस्तानों की चारदीवारी, बेहतर एजुकेशन और हेल्थ सिस्टम को अपग्रेड करना है। लेकिन यह सब तभी पॉसिबल होगा जब पंजाब वक्फ बोर्ड का रेवेन्यू बेहतर होगा। उन्होंने सभी मुलाजिमों को निर्देश देते हुए कहा कि पंजाब वक्फ बोर्ड की प्रत्येक प्रापर्टी का रेंट मार्केट वेल्यू के मुताबिक ही लगेगा। क्योंकि कई बार देखने को मिला है कि बेशकीमती जगह का रेंट नॉर्मल लगाया जाता है जबकि वहीं पर हजारों रुपए किराया होता है। इस लिए एस्टेट अफसर यह तय करें कि पंजाब वक्फ बोर्ड की प्रत्येक प्रापर्टी का रेंट मार्केट वेल्यू के मुताबिक हो।
वहीं उन्होंने मुलाजिमों को निर्देश देते हुए कहा कि पंजाब वक्फ बोर्ड की प्रत्येक प्रापर्टी जो बोर्ड के अंडर लीगल तरीके से लाना भी बेहद जरूरी है। जिसके लिए अाने वाले दिनों में जिला स्तर पर मीटिंगें करते हुए जो भी पंजबा वक्फ बोर्ड की प्रापर्टी जिसका विवाद चल रहा है उसी कानूनी तरीके से लीज पर देने के प्रकिर्या शुरू की जाएगी। एमएफ फारुकी ने कहा कि पिछले दिनों पंजाब वक्फ बोर्ड में जो बदलियां की गई थी उसमें कई बेहतरीन मुलाजिमों को दूसरी जगह भेजा गया है। उन्हें उम्मीद है कि वह बोर्ड का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए मेहनत और लगन से काम करेंगे।
एमएफ फारुकी ने कहा कि पंजाब वक्फ बोर्ड में अब लीगल स्पोर्ट् अधिकारियों का भी अहम महत्व है। कोर्ट में उनके केसों की पैरवी को बेहतर तरीके से देखा जाए, इसके लिए सभी एलएसए अपने काम को गूगल शीट पर अपडेट करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक काम की मॉनिटरिंग वह खुद कर रहे है इस लिए पंजाब वक्फ बोर्ड के काम में पारदर्शिता लाई जा रही है।
Share this content: