जालंधर में SHO की ‘गुंडागर्दी’: सीनियर पत्रकार के साथ बदस्लूकी, हंगामे के बाद लाइन हाजिर

0
193

जालंधर () : जालंधर के पॉश और घनी अाबादी वाले मॉडल हाउस इलाके में गाड़ी क्रास करने को लेकर थाना पांच के एसएचओ ने एक पत्रकार और उनके NRI भाई के साथ बदसलूकी की। एसएचओ ने न केवल पत्रकार का कॉलर पकड़ा, बल्कि उनके भाई को बिना किसी वजह के थाने ले बंधक बनाकर मारपीट भी की। इस घटना के बाद शहर के पत्रकारों में भारी रोष फैल गया और उन्होंने थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी ने आरोपी एसएचओ को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
सीनियर पत्रकार वारिस मलिक ने अपने NRI भाई और रिश्तेदारों के साथ घर से बाजार जा रहे थे। मॉडल हाउस पहुँचे, तो उनकी कार और थाना पांच के एसएचओ यादविंदर सिंह की निजी गाड़ी जिस पर मोटर व्हीकल एक्ट के उलट ब्लैक फिल्म लगारक उसे जेट ब्लैक शीशे किए गए थे। इस पर एसएचओ ने उन्हें गालियां दीं, जिसे सुनकर वे आगे बढ़ गए। लेकिन एसएचओ ने वर्दी का रोब दिखाते हुए गुंड़गर्दी की सभी हदें पार करते हुए ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को रोका और पत्रकार का कॉलर पकड़ते हुए दुर्व्यवहार कर भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल किया।
इसके बाद एसएचओ ने किसी को फोन कर प्राईवेट लोगों को मौके पर बुलाया और पत्रकार के एनआरआई भाई को जबरदस्ती वहां से गाड़ी में बंधक बनाकर थाने लिजाकर मारपीट भी की। सूचना मिलते ही पत्रकार समुदाय में आक्रोश फैल गया और दर्जनों पत्रकार थाना पांच के बाहर इकट्ठा हो गए।
प्रदर्शन में प्रिंय एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के सूबा प्रधान सुरिंदर पाल, मीडिया क्लब के प्रधान गगन वालिया, एेमा के प्रधान संदीप साही, पंजाब प्रेस क्लब के प्रधान जसप्रीत सिंह सैनी भी अपने साथियों के साथ पहुँचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल मौके पर पहुँचे। उन्होंने पत्रकारों को शांत कराया और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी एसएचओ यादविंदर सिंह को थाने से हटाकर लाइन हाजिर करने का आदेश दिया, जिसके बाद पत्रकारों ने अपना धरना समाप्त किया। हालांकि इस मामले में अब पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत दी जाएगी कि उक्त एसएचओ हाईपर टेंशन का मरीज है इसका उचित मेडिकल चैकअप करने के बाद ही उन्हें पब्लिक डीलिंग पर लगाया जाए।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here