लुधियाना 27 सितम्बर : आज यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद में पंजाब के मुस्लिम भाईचारे की ओर से आयोजित एक समारोह में अहरार फाउंडेशन के अध्यक्ष शाही इमाम पंजाब मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने एक बार फिर बाढ़ पीड़ित परिवारों को 50 लाख रुपए की सहायता राशि चेकों द्वारा भेंट की। वर्णन योग है कि पिछले सप्ताह अहरार फाउंडेशन ने 50 लाख रुपए और फिर 30 लाख रुपए की सहायता राशि बाढ़ पीड़ितों को भेंट की थी और अलग-अलग जगह कैंप लगाकर दवाइयां और एंबुलेंस के ऊपर भी 50 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है इस अवसर पर संबोधित करते हुए शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि पंजाब में बाढ़ से प्रभावित हुए अपने भाई बहनों का साथ देना हमारा धर्म हमें सिखाता है उन्होंने कहा कि यह सिर्फ साथ नहीं बल्कि मोहब्बत का संदेश है कि पंजाब की धरती में हमेशा ही सर्व धर्म के लोगों ने हर दुख सुख में एक दूसरे का साथ निभाया शाही इमाम ने कहा पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के कार्यों में मुस्लिम भाईचारा आखिर तक अपने दूसरे धर्म के भाइयों के साथ मेहनत करता रहेगा उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की पहले दिन शुरू की गई सेवा में यह बात कह दी गई थी कि उस समय तक अपने भाइयों के साथ सेवा करते रहेंगे जब तक जिंदगी दोबारा आम तरीके से व्यतीत होनी शुरू न हो जाए। इस मौके पर मुहम्मद मुस्तकीम, अब्दुल कबीर, माइकल सिंह, मुहम्मद सैफ, अब्दुल नूर, हाजी इनमुल्लाह, कारी अब्दुल बासित, सोनू कुमार, नवाब अली आदि मौजूद थे।
Share this content: