लुधियाना 10 सितंबर । आज यहां लुधियाना की एतिहासिक जामा मस्जिद में पूर्व शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की चौथी बरसी (यौम ए वफात) के मौके पर अहरार फाउंडेशन लुधियाना की ओर से पंजाब के विभिन्न बाढ़ पीड़ितों परिवारों को 50 लाख रुपए की राशि के चेक बांटे गए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि देश और समाज की सेवा की शिक्षा उनको उनके पिता मरहूम पूर्व शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान से विरासत में मिली है। उन्होंने कहा कि आज जब पंजाब में बाढ़ की वजह से बहुत सारे परिवार प्रभावित हुए तो लुधियाना जामा मस्जिद के एक ऐलान के बाद देश भर के मुस्लिम समुदाय ने जिस मोहब्बत भाईचारे और एकता का सबूत दिया है उसके लिए मैं इन सभी का हमेशा आभारी रहूंगा शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने कहा कि जामा मस्जिद लुधियाना की संस्था अहरार फाउंडेशन की ओर से आज बाढ़ से पीड़ित उन परिवारों की तरफ राशन के अलावा मदद का हाथ बढ़ाया गया है जिनके घर इसमें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए शाही इमाम ने कहा कि इस सेवा में सर्व धर्म के लोगों को साथ रखा गया है क्योंकि अपने पड़ोसी के साथ मुश्किल समय में दुख को सांझा करना ही असल धर्म है शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हमेशा दुनिया भर में हर एक धर्म का मुश्किल समय में साथ दिया है यह आज जो अलग-अलग समुदाय के लोग पंजाब पहुंच रहे हैं यह पंजाबियों की ही सेवा भावना और कुर्बानियों का नतीजा है उन्होंने कहा कि आज हम पीड़ित परिवारों को सहायता राशि नहीं दे रहे बल्कि उनसे अपनी मोहब्बत का इजहार कर रहे हैं वर्णनयोग है कि अहरार फाउंडेशन भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ प्रसिद्ध मुस्लिम पार्टी मजलिस अहरार इस्लाम हिंद की समाज सेवी संस्था है जिसका संचालन लुधियाना जामा मस्जिद से होता है वह शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी इसके डायरेक्टर हैं
Share this content: