आदमपुर फ्लाईओवर को लेकर पवन टीनू के साथ आप सांसदों का प्रतिनिधिमंडल नितिन गडकरी से मिला

0
139

जालंधर 30 जुलाई

आदमपुर फ्लाईओवर के काम को युद्धस्तर पर शुरू करवाने को लेकर आदमपुर हलका इंचार्ज और पंजाब स्टेट एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बैंक के चेयरमैन पवन कुमार टीनू सहित आप सांसदों मालविंदर सिंह कंग, डा.राजकुमार चब्बेवाल औऱ गुरमीत सिंह मीत हेयर का प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।

इस अवसर पर पवन टीनू ने बताया कि आदमपुर फ्लाइओवर का काम लंबे समय से लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि यह काम 2019 में शुरु हुआ था औऱ 2020 में कुछ कोविड के कारण औऱ कुछ पिछली कांग्रेस सरकार की ढीली नीतियों के कारण फ्लाइओवर का काम बंद भी हो गया था। फ्लाइओवर जालंधर से होशियारपुर तक जाता है।

उन्होंने बताया कि जालधर में तो अब तक फोर लेन के लिए जो सड़क की चौड़ाई चाहिए थी वो तो पूरी हो गई है। लेकिन होशियारपुर में सड़क की चौड़ाई के लिए अभी तक किसी कारण जमीन मुहैया नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इसी कारण हमने माननीय नितिन गडकरी से विनती की है कि आदमपुर में एयरफोर्स का बेस केंप, जहां से देश की रक्षा की जाती है। आपरेशन सिंदूर के दौरान भी आदमपुर से सुरक्षा का काम किया गया था। यहां पर सिविल एयरपोर्ट भी है,जहां काफी लोग जहाज से सफर करते हैं। लोग धार्मिक यात्राओं पर इधर से ही जाते है। इसके अलावा यह सड़क हिमाचल को भी जोड़ती है।
उन्होंने कहा कि हमने नितिन गडकरी से बिनती की है अगर किसी कारण होशियारपुर से सड़क की चौड़ाई पूरी नहीं हो रही, कम से कम जालंधर से इस फ्लाईओवर का दोबारा एस्टीमेट लगवाकर, इसे दोबारा से शुरू करवाने की इजाजत दी जाए। फ्लाई ओवर न बनने के कारण लोग काफी परेशान हैं।
टीनू ने बताया कि माननीय गडकरी जी की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इस मुद्दे को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई जाएगी।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here