जालंधर कैंट ईदगाह को लेकर मुस्लिम समुदाय ने पैदल रोष मार्च निकलते हुए ब्रिगेडियर से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

0
214

जालंधर 25 जुलाई (मजहर): जालंधर कैंट स्थित ईदगाह वीवाद को लेकर आज बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने मुस्लिम संगठन पंजाब प्रधान एडवोकेट नईम खान और जमीयत उलेमा ए हिन्द के जिला अध्यक्ष एम आलम मजाहिरी की अध्यक्षता में ब्रिगेडियर सुनील कुमार सोल से मुलाकात की और उन्हें मेमोरेंडम दिया। मेमोरेंडम में एडवोकेट नईम खान ने मांग करते हुए कहा की कंट्रोलमेंट बोर्ड की तरफ से नियमों के उलट जालंधर ईदगाह पर कार्रवाई की जा रही है जो उचित नहीं है।
नईम खान ने कहा कि यह मामला 2024 से कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन फिर भी कंटोनमेंट बोर्ड मुस्लिम समाज के साथ धक्के शाही कर रही है। कैंटोनमेंट बोर्ड को नोटिस निकलने से पहले थोड़ा अगली तारीख का इंतजार करना चाहिए था ताकि मुसलमानों की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह कैंट में 100 सालों से अधिक 1909 से नमाज पढ़ते आ रहे हैं। नोटिस पर रोक लगाई जाए।
उल्लेखनीय है कि कंट्रोनमेंट बोर्ड ने ईदगाह को 10 दिनों के अंदर खाली करने का 17 जुलाई 2025 को ईदगाह की दीवार पर नोटिस चिपका दिया था जिसे लेकर मुस्लिम समाज के लोग भड़के हुए हैं।

IMG-20250725-WA0069-1-1024x576 जालंधर कैंट ईदगाह को लेकर मुस्लिम समुदाय ने पैदल रोष मार्च निकलते हुए ब्रिगेडियर से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

एडवोकेट खान ने कहा कि कंटोनमैंट बोर्ड राजनीतिक दबाव के तहत पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। साल 1909 से जिस जगह पर जालंधर कैंट में ईदगाह बनी हुई है उसे छीनने का पर्यास हो रहा है। कंटोनमैंट बोर्ड की तरफ से वहां पर नोटिस चिपकाया गया है जिससे मुस्लिम समुदाय रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि गजट नोटिफिकेशन, सर्वे नंबर सहित उक्त जगह का कोर्ट में केस चल रहा है। भारत पाक विभाजन से पहले अंजुमन इस्लामिया कमेटी की तरफ से इस जगह को ईदगाह के लिए वक्फ किया गया था, तब से लेकर अब तक इसमें मुस्लिम समुदाय अपनी धार्मिक आस्था के अनुसार नमाज अदा करता आ रहा है।
इस अवसर पर पंजाब वक्फ बोर्ड के सीईओ लतीफ अहमद थिंद (आईएएस), वक्फ बोर्ड की ए.एल.ओ शिबा खान, पंजाब वक्फ बोर्ड जालंधर के स्टेट अफसर मोहम्मद नदीम,खासतौर पर चंडीगढ़ से जालंधर कैंट पहुंचे और ब्रिगेडियर के सामने अपना बोर्ड का पक्ष रखा। सीईओ लतीफा अहमद थिंद ने कहा की कैंटोनमेंट बोर्ड ने नियमों के उलट ईदगाह पर कार्रवाई की गई है। यह सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाइन की उल्लंघना है।
वहीं ब्रिगेडियर सुनील कुमार सोल ने कहा कि मैं इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से बात करूंगा। इस अवसर पर कांग्रेसी लीडर जब्बार खान, गुलाब देवी रोड ईदगाह मस्जिद चेयरमैन सैयद अली, सिकंदर शेखअब्दुल गफ्फार ठेकेदार, मोहम्मद रिजवान, खुर्शीद अली, इंतजार ठेकेदार व अन्य मौजूद थे

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here