एडीसी लतीफ अहमद एक बार फिर से पंजाब वक्फ बोर्ड के सीईओ बने, पढ़ें आर्डर

0
389

Jalandhar – बरनाला में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल लतीफ अहमद pcs को एक बार फिर से सीईओ पंजाब वक्फ बोर्ड का चार्ज दिया गया है।

IMG-20241205-WA0027-1-730x1024 एडीसी लतीफ अहमद एक बार फिर से पंजाब वक्फ बोर्ड के सीईओ बने, पढ़ें आर्डर

पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए पंजाब वक्फ बोर्ड के सी.ई.ओ. रह चुके लतीफ अहमद थिंद (पी.सी.एस) को दोबारा पंजाब वक्फ बोर्ड का सी.ई.ओ लगाया गया है। उल्लेखनीय है की लतीफ अहमद थिंद इस वक्त बरनाला के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) हैं।
यह भी उल्लेखनीय है की लतीफा अहमद थिंद पंजाब कपबोर्ड के तीसरी बार सी ई ओ बने हैं। लतीफ अहमद थिंद साहब मलेरकोटला के एम.एल.ए जमील उर रहमान के करीबी माने जाते हैं।
पंजाब सरकार ने 7 माह पहले वक्फ बोर्ड का गठन कर दिया था लेकिन अभी तक कोई मीटिंग नहीं बुलाई है और ना ही किसी चेयरमैन का एलान किया है।
सूत्रों से पता चला है कि मलेरकोटला के विधायक जमील उर रहमान और कारोबारी मोहम्मद औवेस दोनों में से एक को बनाना तय है। इसी सस्पेंस को लेकर सरकार अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं कर पा रही है।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here