मुस्लिम संगठन पंजाब की ओर से “भारतीय संविधान सुरक्षा सम्मेलन” का 1 दिसंबर को होगा आयोजन : नईम खान

0
108

जालंधर 29 नवंबर : मुस्लिम संगठन पंजाब की ओर से एक अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बनाए जा रहे माहौल के विरोध में 1 दिसंबर 2024 (रविवार) को लाजपत नगर स्थित रेड क्रॉस भवन जालंधर में एक विशाल “भारतीय संविधान सुरक्षा सम्मेलन” का आयोजन सुबह 10.30 किया जा रहा है।
जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता सुप्रीमकोर्ट के एडवोकेट महमूद प्राचा, ऑल इंडिया लॉयर्स काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट सरफुद्दीन अहमद, अरविंदर सिंह सोहल मेंबर परमानेंट लोक अदालत (पी यू एस) पंजाब और एहसान उल हक आई ए एस मेंटर व अन्य शामिल होंगे।
मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान की रक्षा करना, समाज में शांति, एकता और सद्भाव पैदा करना, संप्रदायवादियों के मंसूबों को विफल करना, देश में बढ़ती धार्मिक कट्टरवाद, अराजकता और सांप्रदायिकता के खिलाफ आवाज उठाना है।
नईम खान ने कहा कि सम्मेलन में पंजाब भर के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और सियासी लीडर साहिबान शामिल होंगे। हमारी तैयारियां पूरी हैं।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here