पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली, आका की आमद मरहबा के नारों से गूंजा शहर

- एडीजीपी पंजाब एम.एफ. फारुकी, विधायक बाबा हेनरी, तरना दल के मुखी संत बाबा लखबीर सिंह, काउंसलर शैरी चड्डा व अन्य हुए शामिल।

0
102

Jalandhar : आज तिथि 16.09.2024 को सुन्नी शाही ईदगाह जामा मस्जिद गुलाब देवी रोड जालंधर पंजाब कमेटी की तरफ़ से ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर जश्न ईद मिलादुन्नबी मनाया गया इस मौक़े पर सुन्नी शाही ईदगाह जामा मस्जिद के प्रधान जनाब नईम ख़ान एडवोकेट की अध्यक्षता में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा में सभी धर्मो के लोगों ने शिरकत की
प्रधान नईम ख़ान ने कहा कि आज पूरी कायनात के लिए बहुत ही ख़ुशी का दिन है क्योंकि जिनके सदके में अल्लाह ने पूरी कायनात को बनाया आज के दिन उन्ही पैगंबर मुहम्मद साहब को अल्लाह ने सारी दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजा है । उन्होंने कहा कि पैगंबर मुहम्मद साहब ने लोगों को सच्चाई के रास्ते पर चलने व इन्सानियत को बचाने का हुक्म दिया जनाब नईम ख़ान ने शोभायात्रा का आगाज किए, शोभायात्रा मैं शहर के अलग अलग इलाकों से लोग इकट्ठे होकर सुन्नी शाही जामा मस्जिद ईदगाह गुलाब देवी रोड जालंधर पहुँचे । जिनका मस्जिद कमेटी के सचिव जनाब सैयद अली साहब वा मौलाना जाकिर साहब ने मंच से सभी का स्वागत व सम्मान किया ।शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि जनाब फैयाज फारुकी साहब एडीजीपी पंजाब पुलिस , बाबा हेनरी जी विधायक कांग्रेस पार्टी , संत बाबा लखबीर सिंह जी, शामिल हुए जनाब फैयाज फारुकी साहब ने मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम अल्लाह के पैगंबर की सीरत को बयां किया और उनके द्वारा दिए गए संदेश को आम करने के लिए लोगों से अपील की । इस मौके पर मुस्लिम संगठन पंजाब के महासचिव अमजद अली खान साहब ने लोगों से खिताब करते हुए कहा कि हमें आज के इस मुकद्दस दिन पर लोगों में मोहब्बत आम करनी चाहिए और देश की मजबूती के लिए काम करना चाहिए। विशेष तौर पर कई धार्मिक आगू भी शामिल हुए जिसमे मौलाना सैयद नूरानी शाह पाछट जिला कपूरथला, मौलाना आंशिक रज़ा ,मौलाना सलीम नूरी ,मौलाना मूसा रजा ,मौलाना तालिब हुसैन ,मौलाना एहसान रजा , हाफिज असफाक आदि शामिल थे मगरिब की नमाज़ के बाद जलसा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आग़ाज़ सुन्नी शाही जामा मस्जिद ईदगाह गुलाब देवी रोड जालंधर के ईमाम जनाब क़ारी अब्दुल सुभान साहब ने कुराने पाक की तिलावत कर किया जलसे में विशेष रूप से मुंबई से आए हुए इस्लामिक स्कॉलर ने पैगंबर मुहम्मद साहब की ज़िंदगी भर रोशनी डाली और लोगों को समझाया की दुनिया में भूखे को खाना खिलाना सच बोलना ज़रूरतमंद की मदद करना बेटियों की हिफ़ाज़त करना बुरे काम से बचना सच के रास्ते पर चलना आदि ही इंसान की ज़िंदगी का असल मक़सद है इसके अलावा तमाम उलेमा हज़रात ने प्यारे नबी करीम जनाब सलल्लाहु ताला अलैहिवसल्लम की सीरत को बयान किया व लोगों को अपनी ज़िंदगी में पैगंबर साहब के सुन्नतों को अपनाने की हिदायत की
इसके अलावा कई सामाजिक वा राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुई जिसमे विशेष रूप से श्री संत बाबा लखबीर सिंह जी मुखी तरना दल , शहरी चड्डा जी काउंसलर व पंजाब से तमाम मुस्लिम राजनीतिक व सामाजिक लीडर साहिबान भी शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए पहुँचे जिनमें जनाब जब्बार ख़ान फाइनांस सचिव मुस्लिम संगठन पंजाब, जनाब मुबीन अहमद नायब सदर मुस्लिम संगठन पंजाब ,जनाब शमशाद अहमद नकोदर, जनाब रज़ा ए मुस्तफ़ा, जनाब आरिफ़ ख़ान, जनाब बल्लागुल रहमान , जनाब अरमान शैख , जनाब शकील ख़ान जनाब सैयद नज़रुल, जनाब एहसानऊलहक, जनाब आलम दानिश मंदा ,जनाब इशाक प्रधान दानिश मंदा ,जनाब हाजी मंज़ूर भोगपुर ,जनाब इदरीस, जनाब अब्दुल गनी टांडा ,जनाब मूसा बनारसी ,जनाब तबरेज़ आलम, जनाब मोहम्मद कलाम , जनाब इम्तियाज़ आलम जनाब सरफराज़ ख़ान , जनाब मोहम्मद सिकंदर , जनाब एडवोकेट कुलनूर, जनाब साबिर , जनाब मोहब्बत अली शाह , जनाब वसीम अकरम शाह, जनाब बदरुल, जनाब रहमत अली प्रधान , जनाब शेख़ मुख़्तार, जनाब जब्बार ख़ान नागरा जनाब ज़मील अहमद, जनाब मनीरूलहक़ , शहज़ाद सलमानी, रहमत सबरवाल ,आदि ने अपने अपने विचार रखे व जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश की, जलसे व शोभा यात्रा में शामिल लोगों का मस्जिद कमेटी मेंबरान जनाब मुकीम साहब ,जनाब मुख़्तार साहब ,जनाब अब्दुल ख़ान साहब ,जनाब सैय्यद अर्श, सैयद अली साहब आए हुए लोगों का धन्यवाद किया व उन्होंने शोभायात्रा और जलसे की पूरी ज़िम्मेदारी सँभाली। जश्ने ए ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर मुस्लिम संगठन पंजाब व सुन्नी शाही ईदगाह जामा मस्जिद कमेटी की तरफ़ से सारा दिन लंगर भी चलाया गया।
नईम ख़ान एडवोकेट
प्रधान
सुन्नी शाही ईदगाह जामा मस्जिद वा मुस्लिम संगठन पंजाब गुलाब देवी रोड जालंधर
मोबाइल नंबर.
9888636913
9888336913

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here