कोऑर्डिनेटर अख्तर सलमानी ने कांग्रेस में भरा जोश, 40 परिवारों को कांग्रेस में कराया शामिल

0
103

Kartarpur : आईडीएम कोऑर्डिनेटर अख्तर सलमानी की अगुवाई में कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी की चुनावी मुहिम को भारी समर्थन मिल रहा है अख्तर सलमानी की मौजूदगी में सलेमपुर के जिम्मेदार अब्दुल वाहिद और 40 से ज्यादा परिवारों को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया गया अब्दुल वाहिद आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए
फारूक आजम द्वारा आयोजित मीटिंग में सीनियर कांग्रेस नेता अयूब सलमानी भी पहुंचे,
अख्तर सलमानी की कारगुजारी और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर जालंधर लोकसभा हलके के कई परिवार पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं शुक्रवार को भी 40 से ज्यादा परिवार कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े और उन्होंने पार्टी प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया कुछ दिन पहले भी अख्तर सलमानी ने 30 से ज्यादा परिवारों को कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया था अख्तर सलमानी की बेहतरीन कार्य प्रणाली से जहां चन्नी की चुनावी मुहिम को बेहद बल मिल रहा है वही जालंधर लोकसभा हलके में कांग्रेस को लगातार मजबूती मिलेगी कांग्रेस हाई कमान द्वारा जिस तरह सेअपने चुनाव पत्र में गारंटी और न्याय की बात की गई है उससे प्रभावित होकर लगातार लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं अख्तर सलमानी का कहना है कि जालंधर लोकसभा हलके में लोगों को उत्साह बता रहा है के चरणजीत सिंह चन्नी भारी वोटो से जालंधर की सीट को जीतेंगे

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here