जालंधर। लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से अपना-अपना प्रचार किया जा रहा है। रविवार को एक प्रचार के दौरान जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से अातंकी हमले में शहीदों पर एक ब्यान दिया जिसके बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए चन्नी को शहीदों का अपमान करने का अारोप लगाया और माफी मांगने के लिए भी कहा है। पिछले हफ्तों पूंछ में अातंकी महले के दौरान एक जवान शहीद और 4 जख्मी हुए थए। इस जवाब पर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि यह स्टंटबाजी हो रही है, हमला नहीं है क्योंकि पिछली बार लोकसभा चुनावों के दौरान भी एेसे स्टंट खेले जाते है, यह सारा बीजेपी को जिताने का प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की लाशों पर खेलना का काम बीजेपी को अाता है। इस मामले के बाद बीजेपी ने इसे पूरा मुद्दा बनाया हुअा है। जिसे लेकर सोशल साइटों पर भी इसका बड़े स्तर पर विरोध िकया जा रहा है।
Share this content: