इस्लामिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एमन गुलजार ने 8वीं में 98.3 फीसदी अंक हासिल कर स्टेट में 10वां स्थान हासिल किया

0
193

मालेरकोटला : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से घोषित 8वीं की बोर्ड परीक्षा में इस्लामिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मालेरकोटला की एमन गुलजार ने 98.33 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। एमन ने स्टेट में कुल 10वां स्थान हासिल किया है। स्कूल प्रिंसिपल सबा शाहीन ने बताया कि एमन की इस उपलब्धि से स्कूल का नाम पूरे राज्य में रोशन हुअा है। उन्होंने बताया कि तीनों बोर्ड परीक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं में स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उन्होंेन बताया कि स्कूल में करीब 2 हजार स्टूडेंट्स है जिनके लिए अाट्स, कॉमर्स और मेडिकल तीनों स्ट्रीम की पढ़ाई जारी है। उन्होंेने कहा कि स्कूल के बच्चे लगातार खेलों में भी नेशनल स्तर पर स्कूल और मालेरकोटला का नाम रोशन कर रहे है। इस मौके पर एमएफ फारुकी एडीजीपी, आईपीएस जो पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर भी है उन्होंेने स्टूडेंट एमन गुलजार को बधाई देते हुए कहा कि एमन की इस उपलब्धि से पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से एजुकेशन की बेहतरी के लिए किए जा रहे काम को ओर बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि सेशन 2024-25 में पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से अपने सभी स्कूलों में और बेहतर एजुकेशन दी जा सके इसके लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे, जिसके लिए पूरा ब्लू प्रिंट तैयार है और स्टूडेंट्स को टेक्निकल विषयों में भी तैयार किया जाएगा। एडीजीपी एमएफ फारुकी ने कहा स्टूडेंट एमन गुलजार को वक्फ बोर्ड की तरफ से विशेष सम्मान भी दिया जाएगा। 

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here