एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी की एक विशेष बैठक सर्कट हाऊस में आयोजित

0
40

Jalandhar, 20 – आज एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी की एक विशेष बैठक जालन्धर के सर्कट हाऊस में आयोजित की गई। जिसमें सोसाईटी ने अपनी नई टीम घोषित कर उनको नियुक्ति पत्र दिए इस मौके पर रिटायर एस पी गुरमेल सिंह उनकी धर्म पत्नी राजवीर कौर ( गोल्डन गर्ल ) पूर्व खिलाड़ी हाकी टीम, रिजिनल पासपोर्ट आफिसर अनूप सिंह, एन आर आई थाने से इन्सपेक्टर सिंगारा सिंह ने विशेष रूप से उपस्थित हो कर नवनियुक्त सदस्यो को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उम्मीद की वह काम पूरी ईमानदारी से निभाएंगे पंजाब प्रधान सुरिन्द्र सिंह कैरों ने आए हुए सभी गणमान्यो का सिरोपा डाल तथा समृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। अपने सम्बोधन में कैरों साहिब ने कहा कि एनआरआई लोगों को पिछले काफी समय से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हम सब को उनका साथ देकर उनकी मुश्किलो को पहल के आधार पर हल करना होगा बैठक को संबोधित करते हुए गुरमेल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार नशे को जड़ से खत्म करने के लिए वचन बध है इस मौके पर यश पाल सफरी, हरविंद्र सिंह चिटकारा, मोहन लाल, ललित लवली, डा. प्रवीण कुमार, लखविंद्र सिंह, जिला महिला प्रधान कुलदीप कौर गाखल, राज रानी, बलजिंद्र कौर सहोता, राज कुमार अरोड़ा, सरबजीत कौर, अमरजीत, शिव कुमार बिल्ला, राम कुमार घई, अनिल सभ्रवाल, राज कुमार, ईशु, सुख सिंह गिल, केवल सिंह, तजिन्द्र सिंह तथा अन्य सदस्य मौजूद थे।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here