जालंधर :
शहर में शनिवार रात को भरतनाट्य संगीत कला मंदिर के ओर से सुरों के सरताज मोहम्मद रफी की याद में 35वीं मोहम्मद रफी नाइट का आयोजन किया गया। भरतनाट्यम संगीत कला मंदिर के महासचिव और फाउंडर पदम रोशन , डायरेक्टर गुरबाज सिंह आई.एफ.एस , एडिशनल डायरेक्टर रोमेश मोदगिल व किट्टू ग्रेवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में ए.डी.जी.पी ( पी.ए.पी जालंधर) एम.एफ फारुकी और डी.आई.जी इंद्रबीर सिंह ने अपनी मधुर आवाज में मोहम्मद रफी के गीतों पर प्रस्तुति देकर महफिल में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम की शुरुआत में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को मीनू पदम और तरुण कुमार की मधुर स्मृति में म्यूजिक इंस्पिरेशन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद क्लासिकल डांसर मेघन चेटली ने नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग जमा दिया । इस मौके पर एडीजीपी एम.एफ फारूकी ने मुख्य अतिथि व डी.ए.वी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ मनोज कुमार , सोशल एक्टिविस्ट सोनिया विरदी ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर इंटरनेशनल फेम फाइन आर्ट्स आर्टिस्ट किम्मी जुनेजा व सोशल एक्टिविस्ट राजीव अग्रवाल गेस्ट ऑफ़ ऑनर के तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर संस्था के पैटर्न उस्ताद काले राम खासतौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम में ए.डी.जी.पी फारूकी ने “चौदहवीं का चांद…..” और “जाने क्यों ढूंढती रहती हैं आंखें……” पेश कर महफिल लूट ली। इसी तरह डी.आई.जी इंद्रबीर सिंह ने ” रंग और नूर की बारात….” और “अकेले हैं चले आओ……” गीतों पर अपनी खूबसूरत प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों ने रफी साहब के गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। संस्था के महासचिव और फाउंडर पदम रोशन ने ” जाने वाले कभी नहीं आते……” और ” ये दुनिया ये महफिल…..” , संस्था के डायरेक्टर गुरबाज सिंह आई.एफ.एस ने ” कलियों ने घूंघट खोले ….. “एडिशनल डायरेक्टर रोमेश मोदगिल ने ” जिस रात के ख्वाब…. . . ” , सेक्रेटरी जसविंदर सिंह ने ” चले थे साथ मिलकर ….” , विनय चेटली ने ” आज मौसम बड़ा बेईमान…..” सीमा सागर ने ” दूर रहकर ना करो बात…..” गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा सीमा चढ्डा , इंदुबाला , अमन शर्मा ने रफी साहब के गीत पेश किए। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में पब्लिसिटी सेक्रेटरी माला अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी सूरज प्रकाश , डॉ अनिल शर्मा , ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्ररी वी.के गुप्ता, एच.आर मल्होत्रा , एडवाइजर सावन विरदी व लीगल एडवाइजर एस.के जुल्का ने विशेष भूमिका अदा की। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जालंधर , जे.आर. इलेक्ट्रोप्लेटिंग बस्ती नौ , जगमोहन ऑइल्स एंड जनरल मिल्स बस्ती नौ ने कार्यक्रम को स्पॉन्सर किया। एंकर मोहम्मद रफी और माला अग्रवाल ने मंच संचालन बखूबी निभाया।
Share this content: