Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedविद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ दूसरी गतिविधियों में भी बढ- चढ़ कर...

विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ दूसरी गतिविधियों में भी बढ- चढ़ कर हिस्सा लेने का न्योता

- ज़िला बाल भलाई कौंसिल ने विद्यार्थियों के करवाए डिविज़नल स्तर के पेंटिंग मुकाबले

जालंधर, 30 अक्तूबर
ज़िला बाल भलाई कौंसिल ने रैड क्रास भवन में 5 से 18 वर्ष आयु के स्कूली बच्चों के डिविज़नल स्तर के पेंटिंग मुकाबले करवाए ,जिसमें 7 जिलों से 70 के करीब विद्यार्थियों ने भाग लिया और इनके अलग- अलग चार ग्रुप जैसे ग्रीन, ग्रुप, वाइट ग्रुप और स्पैशल बच्चों के लिए येलो और रैड ग्रुप बनकर पेंटिंग मुकाबले करवाए गए।
इस मौके चेयरपर्सन ज़िला बाल भलाई कौंसिल, जालंधर डा. कंवलप्रीत बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए।

इस मौके बाल भलाई अधिकारी, पंजाब गुरप्रीत कौर ने भी शिरकत की।
विद्यार्थियों को संबोधन करते डा. कंवलप्रीत ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है और उनका आत्म विश्वास भी बढता है। उन्होंने अध्यापकों को भी अपील की कि विद्यार्थियों की अलग- अलग मुकाबलों में भागीदारी को यकीनी बनाया जाए जिससे उनका सर्वपक्क्षीय विकास हो सके।

कौंसिल द्वारा डिविज़न स्तर के विजेता विद्यार्थियों की पेंटिंग राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव के लिए नई दिल्ली भेजी जाएंगी और राष्ट्रीय स्तर पर विजेता विद्यार्थियों को सरकार द्वारा इनाम दे कर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन मुकाबलों में विजेता बच्चों को अलग- अलग शैक्षिक कोर्स में पहल दी जाती है।
इस मौके पर ज़िला बाल भलाई कौंसिल जालंधर के सचिव रंजला बांसल, प्रोमिला दादा, परमिंदर बेरी, गुरदेव कौर संघा, ज्योति सग्गी, चित्रा आनंद, रवनीत कौर संघा, किमी जुनेजा, राकेश कुमार और सचिव ज़िला रैड क्रास इन्द्रदेव सिंह मिनहास भी मौजूद थे।

Share this content:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments