पंजाब वक्फ बोर्ड की मीटिंग में रेवेन्यू बढ़ाने पर हुई चर्चा, एस्टेट अफसर फील्ड में करेंगे इंस्पेक्शन

- मस्जिदों, मदरसों के साथ एजुकेशन और हेल्थ सिस्टम को किया जा रहा अपग्रेड 

0
48

Jalandhar : पंजाब वक्फ बोर्ड की स्टेट स्तरीय मीटिंग पीएपी में एडमनिस्ट्रेटर कम एडीजीपी एमएफ फारुकी की अगुआई में हुई। इस मीटिंग में सीईओ लतीफ अहमद थिंद सहित डॉ. मोहम्मद असलम एडमिन अफसर विशेष रुप से मौजूद रहै। उनके साथ सभी जिलों के एस्टेट अफसर, लीगल अफसर व अन्य मुलाजिम भी मौजूद रहे। मीटिंग की शुरूअात में एमएफ फारुकी ने सभी मुलाजिमों को बोर्ड और लोगों की वेल्फेयर को लेकर काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से लगातार मुलाजिम बेहतर काम कर रही है, जिसकी बदौलत बोर्ड अपना रेवेन्यू का टार्गेट पूरा कर रहा है। उन्होने कहा कि और बेहतरीन काम करने के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड को अपना रेवेन्यू बढ़ाना होगा जिसके लिए फील्ड में एस्टेट अफसर से लेकर आरसी को अपना पूरा योगदान देना होगा। इसके अलावा उन्होने वक्फ बोर्ड को अपनी कीमती जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को कानूनी तरीके से खाली करवाने के लिए 52 और 54 के केसों पूरी गंभीरता के साथ ट्रिब्यूनल में उठाया जाए। उन्होने कहा कि पंजाब वक्फ बोर्ड का मुख्य काम सभी जिलों में मुस्लिम समुदाय के लिए कब्रिस्तान रिजर्व करने के साथ मस्जिदों की डेवलपमेंट करना है और कब्रिस्तानों की निशानदेही कर उन्हें सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सूबे में एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में भी वक्फ बोर्ड लगातार मेहनत से काम कर रहा है। जिसके लिए पिछले दिनों मालेरकोटला में मेडिकल अस्पताल के लिए 40 करोड़ रुपए की जगह का परपोजल भी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में अगर लोगों की मुख्य जरूरतें है तो उन्हें पूरा करना हमारा कर्तव्य है इसके लिए एस्टेट अफसर चैक प्वाइंट भी रखें और लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक जायज मांगों को जलद से जलद पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर पंजाब वक्फ बोर्ड की जगहों का गलत इस्तेमाल हो रहा है तो एेसे मामलों को भी प्रमुख्ता से उठाया चाहिए। एमएफ फारुकी ने सभी मुलाजिमों को मोटिवेट करते हुए बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंजाब वक्फ बोर्ड अपने मुलाजिमों के साथ पूरी तरह खड़ा है और रेवेन्यू टार्गेट पूरा करने वाले मुलाजिमों को इंसेंटिव देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर पीए टू एडमनिस्ट्रेटर जमील अहमद, नौशाद फारूकी सहित सभी एस्टेट अफसर, लीगल सपोर्ट अफसर, आरसी व अन्य स्टाफ मुलाजिम मौजूद थे। 

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here