नियमों को ताक पर रखकर वार्ड बंदी करने पर भी “आप” नहीं जीत पाएगी नगर निगम चुनाव – मोहम्मद गुलाब

0
92

लुधियाना, 12 अगस्त : पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली “आप” सरकार द्वारा की गई वार्ड बंदी के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दल नगर निगम कमिश्नर के पास अपनी आपत्तियां दर्ज करा रहे हैं और सरकार से इस पर पुनर्विचार करने की अपील की जा रही है। इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद गुलाब ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि “आप” सरकार ने नियमों/कानूनों को ताक पर रखकर नगर निगम चुनाव में वार्डबंदी की है क्योंकि वार्डबंदी से पहले किसी भी वार्ड की जनगणना नहीं की गई और न ही वार्डों पर विचार चर्चा की गई । ‘आप’ विधायकों ने आपस में बैठक कर वार्ड बंदी का मसौदा तैयार किया और अपनी मर्जी से वार्डों को एससी / बीसी में बांट दिया । उन्होंने कहा कि लुधियाना नगर निगम के 95 वार्डों में से 56 वार्ड ऐसे हैं, जिनके केवल नंबर बदले गए हैं, लेकिन कई वार्डों के तो नंबर भी नहीं बदले गए। मोहम्मद गुलाब ने सवाल किया कि आप सरकार द्वारा वार्ड बंदी की अधिसूचना जारी करने के बाद वार्ड बंदी क्यों की गई ? जिसका कारण भी नहीं बताया गया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को नगर निगम चुनाव न जीतने का डर है, जिसके चलते उन्होंने वार्डबंदी का ड्राफ्ट इस तरह तैयार किया है, जिससे उनकी पार्टी के उम्मीदवार जीत सकें लेकिन की गई वार्डबंदी भी आम आदमी पार्टी को जीत नहीं दिला पाएगी । उन्होंने कहा कि इस नई वार्डबंदी को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने नगर निगम कमिश्नर के पास आपत्तियां दर्ज कराई हैं, लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव के कारण आपत्तियों पर सुनवाई नहीं हो रही है।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here