Jalandhar :
पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से सूबे में एजुकेशन और हेल्थ सिस्टम को लगातार अपग्रेड करने के लिए काम किया जा रहा है। पिछले महीनों से लगातार मुस्लिम समुदाय की बेहतरी को लेकर पंजाब वक्फ बोर्ड फंड जारी कर रहा है। बुधवार को एडमनिस्ट्रेटर एमएफ फारुकी आईपीएस एडीजीपी की तरफ से मालेरकोटला स्थित हजरत हलीमा अस्पताल की बेहतरी के लिए 25 लाख रुपए की ग्रांट जारी की है। जिससे अस्पताल के प्रबंधकों को काफी सुविधा मिलेगी। एडीजीपी एमएफ फारुकी ने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड पंजाब में मेडिकल और एजुकेशन सिस्टम को लगातार अपग्रेट करने के लिए काम कर रहा है। पिछले दिनों लुधियाना में भी एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए 12.50 लाख रुपए की ग्रांट दी गई थी। उन्होंने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से अपने रेवन्यू को बढ़ाने के लिए भी काम किया जा रहा है जिसके लिए सभी जिलों के एस्टेट अफसर और अन्य मुलाजिम मेहनत से काम कर रहे है। एमएफ फारुकी ने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से हजरत हलीमा अस्पताल को मेडिकल के क्षेत्र में अपग्रेड करने पर पूरा वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी कमियां है उन्हें दूर करते हुए लोगों को अासान और बेहतर इलाज देने के िलए अपग्रेड किया जा रहा है। इसके अलावा वक्फ बोर्ड के अंडर चल रहे सभी स्कूल और कालेजों में भी स्टूडेंट्स को बेहतर एजुकेशन देने पर काम किया जा रहा है। स्टूडेंट्स को स्मार्ट क्लासरुम, कंप्यूटर लैब सहित स्टाफ सदस्यों की समस्याओं को भी दूर करने पर काम किया गया है। उन्होने कहा कि पिछले दिनों हजरत हलीमा अस्पताल में थर्ड पार्टी आडिट के निर्देश भी दिया गया है। जिस पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि अाने वाले दिनों में भी पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से अलग-अलग जिलों में एजुकेशन और हेल्थ सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए फंड जारी किया जाएगा।
Share this content: