Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeNationalहिन्दू नेता सुभाष गोरिया व उनके परिवार को धमकिया देने वाले निकले...

हिन्दू नेता सुभाष गोरिया व उनके परिवार को धमकिया देने वाले निकले शिव सेना नेता और एक दूध बेचने वाला

जालंधर 31 मई

हिन्दू नेता समाज सेवी सुभाष गोरिया व उनके परिवार को गत दिनों पहले जान से मारने की धमकिया विदेशी और लोकल नंबरो से मिल रही थी।धमकिया देने वाले जालंधर के ही शिव सेना नेता और एक दूध बेचने वाला निकला।जिनकी शिकायत हिन्दू नेता सुभाष गोरिया ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल को मिलकर सबूतों के साथ दे दी।पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की डी सी पी अंकुर गुप्ता को सौंप दी है।पुलिस धमकियां देने वाले शिव सेना नेताओ के करीब पुलिस की पड़ताल पहुंच चुकी है और आने वाले दिनों में जालंधर के 3 बड़े शिव सेना नेता और एक दूध बेचने वाले के ऊपर कार्रवाई हो सकती है।इस सबन्ध में सुभाष गोरिया से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से मुझे और मेरे परिवार को विदेशी व लोकल नंबरो से जान से मारने की धमकिया मिल रही थी।जिसकी शिकायत मैने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी थी।उसके बाबजूद भी धमकिया मिलने का सिंसला बन्द नही हुआ था कि 3 फरवरी को जालंधर के ही 3 शिव सेना नेता और एक दूध बेचने वाला मेरे गोरिया कंप्लेक्स में आपनी गाड़ी फार्च्यूनर में हथियारो के साथ पहुंच गए और मुझे जान से मारने की धमकी दी।जिसकी सी सी टी वी फुटेज और वॉइस रिकार्डिंग भी तपतिष कर रहे पुलिस अधिकारियों को मैने सोंप दी है।गोरिया ने कहा कि जो शिव सेना नेता मुझे जान से मारने की धमकिया विदेशी और लोकल नंबरो से दिलवाते थे उनके साथ इन नेताओं की बिगड़ गई और धमकिया देने वाले संदीप सिंह खालिस्तानी ने मुझे वीडियो कॉल कर इन नेताओं से बचने का संकेत दे दिया और कहा कि यह नेता ही मुझसे आपको धमकिया दिलवाते थे।संदीप सिंह खालिस्तानी की सारी वीडियो रिकॉर्डिंग और वाइस मैसेज भी मैने पुलिस को सौंप दिए है।गोरिया ने कहा कि मुझे पुलिस की तपतिष पर पूरा भरोसा है और मुझे इंसाफ मिलेगा और पुलिस धमकिया देने वाले नेताओं पर कार्रवाई जरूर करेगी।इस अवसर पर शिव सेना राष्ट्रहित के राष्ट्रीय प्रभारी दीपक शर्मा,सनी राजपूत,राजीव वर्मा आदि भी मैजूद थे।

Share this content:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments