Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeNationalपंजाब वक्फ बोर्ड ने जालंधर, संगरूर, बठिंडा, फरीदकोट, राजपूरा में ईओ से...

पंजाब वक्फ बोर्ड ने जालंधर, संगरूर, बठिंडा, फरीदकोट, राजपूरा में ईओ से लेकर कई जिलों के आरसी बदले, एलएसए भी हुए ट्रांसफर, पढ़े लिस्ट

- पंजाब वक्फ बोर्ड की बेहतरी के लिए बड़े लंबे समय बाद लिया गया फैसला - पंजाब वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता और रेवेन्यू बढ़ाने पर तेजी से हो रहा काम

chandigarh, 27 May

पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से भी एस्टेट अफसर पद के अधिकारियों से लेकर लीगल स्पोर्ट , आरसी, एसओ और आफिस स्तर की कई बदलियां की गई है। पंजाब वक्फ बोर्ड में काम काज की बेहतरी के लिए यह बदलियां की गई है। जिन जिलों में बेहतर अधिकारियों की जरूरत थी उन्हें वहां पर लगाया गया है। इसके अलावा हैड अाफिस के सीनियर अफसरों को भी जिलों में नियुक्त किया गया है। गौर है कि पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से पहली बार 51 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू टार्गेट अचीव किया, जिसके बाद पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमनिस्ट्रेटर और पंजाब आर्मड पुलिस के एडीजीपी एमएफ फारुकी की तरफ से सूबे के कई ईओ और आरसी को इंसेंटिव देकर भी सम्माानित किया गया है। इस बार पंजाब वक्फ बोर्ड का टार्गेट 100 करोड़ रुपए एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए पंजाब वक्फ बोर्ड के काम काज में पार्दर्शिता लाने के साथ-साथ कब्रिस्तानंो की चारदीवारी से लेकर रिजर्व करने के लिए करोड़ों रुपए का फंड भी बांटा गया है। पंजाब वक्फ बोर्ड में जब से एडमनिस्ट्रेटर एमएफ फारुकी को लगाया गया है उसके बाद से ही पंजाब वक्फ बोर्ड में क्रप्शन पर लगाम लगने के साथ पार्दर्शिता लाई जा रही है और सूबे में कब्रिस्तानों को रिजर्व करने को प्रमुख्ता दी जा रही है और स्कूलों में एजुकेशन का स्तर बेहतर किया जा रहा है। पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से अाने वाले दिनों में कई बड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू होंगे जिससे मुस्लिम समुदाय का स्तर और बेहतर होगा।

  • इन जिलों के आरसी और एस्टेट अफसर बदले

मोहम्मद लियाकत को ईओ जालंधर से ईओ खन्ना
शमीम अहमद ईओ/एसओ हैड अाफिस से ईओ जालंधर
ईओ संगरूर बहार अहमद को ईओ रोपड़
हैड आफिस से नरेश कुमार चाबड़ा को ईओ संगरूर व मालेरकोटला
मोहम्मद अली आरसी को बठिंडा में आफिशिएटिंग ईओ
ईओ बठिंडा मोहम्मद आसिफ को ईओ फरीदकोट
सर्बजीत सिंह आरसी को ईओ का अतिरिक्त पदभार
ईओ फरीदकोट हारून रशीन खान को ईओ फिरोजपुर
ईओ मोहाली/राजपुरा के एहसान चौहान को एंटी इंक्रोचमेंट सैल हैड आफिस
अमित कुमार वालिया को एंटी इंक्रोचमेंट सेल से मोहाली/राजपुरा का पदभार
रणजीत कुमार एलसी फिरोजपुर को आरसी अमृतसर रुरल व सब-अर्बन
अनवर अमहद आरसी रोपड़ को आरसी फिल्लौर
असद अनवर आरसी फिल्लौर को आरसी रोपड़ रुरल व अर्बन
जाकिर हुसैन आरसी अबोहर को आरसी समराला
खलील बाबू आरसी समराला को आरसी अबोहर
सहदेव शर्मा आरसी दसूहा व मुकेरिया को आरसी होशियारपुर
जाकी अनवर आरसी होशियारपुर को आरसी समाना
हमजा सलान आरसी मूनक को आरसी दसूहा व मुकेरिया
जमाल दीन हैड आफिस से अारसी अर्बन रुरल व सब-अर्बन
शोएब खान आरसी लुधियाना रुरल व सब-अर्बन को अारसी पटियाला
सलीम बहादुर हैड आफिस से आरसी जालंधर रुरल
राजेश कुमार आरसी जालंधर को आरसी गढ़शंकर
दीपक कुमार आरसी गढ़शंकर से कलर्क अकाउटेंट सेक्शन हैड आफिस
लईक अहमद हैड आफिस से बठिंडा अच्छर कुमार की जगह पर छुट्टी के जाने का बाद
अमान अक्तर रोपड़ से एंटी इंक्रोचमेंट सैल हैड अाफिस नियुक्त किया गया है।

  • एलएसए भी बदले
    गुरदासपुर के मनप्रीत सिंह को जालंधर के साथ होशियारपुर के एलएसए का एडिशनल चार्ज दिया गया है
    जालंधर के एलएसए अमजद खान को रोपड़ लगाया गया है
    फरीदकोट के गजल गर्ग को लीगल सेक्शन हैड अाफिस चंडीगढ़
    चंडीगढ़ के दीपिंद्र कौर को पटियाला
    अमजद अली पटियाला को फरीदकोट के साथ एलएसए बठिंडा का भी एडिश्नल चार्ज दिया गया है
    मोहम्मद हैरिस खान रोपड़ को गुरदासपुर
    राहुल नरुला फाजिल्का को फिरोजपुर के साथ फाजिल्का का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।

Share this content:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments