सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, पंजाब में मुस्लिम समुदाय का बड़ा चेहरा नईम खान एडवोकेट और उनकी टीम को मुख्यमंत्री भगवंत मान आप में शामिल करवाएंगे

0
129
FB_IMG_1683527791773 सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, पंजाब में मुस्लिम समुदाय का बड़ा चेहरा नईम खान एडवोकेट और उनकी टीम को मुख्यमंत्री भगवंत मान आप में शामिल करवाएंगे


– तेजिंदर बिट्टू के खासमखास अमजद अली भी अाप का दामन थामेंगे
जालंधर, 8 मई –
जालंधर लोकसभा उप-चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही है। अाज शाम तक प्रचार का अाखिरी दिन है और अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां अपनी स्थित को मजबूत करने के लिए जोर-तोड़ लगा रही है। वहीं सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि सूबे में मुस्लिम समुदाय का बड़ा चेहरा नईम खान एडवोकेट को मुख्यमंत्री भगवंत मान अाम अादमी पार्टी में अाज खुद शामिल करवाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान मुस्लिम संगठन पंजाब की पूरी टीम को अाप में शामिल करवाने को लेकर दो बार मीटिंगे भी हो चुकी है। पिछले दिनों मुस्लिम संगठन पंजाब के निमंत्रण पर ईद उल फितर के त्यौहार पर भी मुख्यमंत्री भगवंत मान ईदगाह में पहुंच कर मुस्लिम समुदाय को बधाई दी थी। तभी से यह क्यास लगाए जा रहे थे कि नईम खान पूरी टीम के साथ अाप में शामिल हो सकते है और इसे लेकर लगातार जालंधर और खास कर मुस्लिम समुदाय की राजनीति में चर्चा का माहौल था कि मुस्लिम संगठन पंजाब जो सूबे की 117 विधानसभा हलकों में काम करता है उसे अाप में शामिल करेंगे। गौर है कि मुस्लिम संगठन के अाप में शामिल होने के बाद अब शहर में अाप का अाधार और मजबूत होगा। क्योंकि नईम खान एडवोकेट का मुस्लिम समुदाय के बीच बड़ा रसूख है। क्योंकि अकसर जरूरत पड़ने पर नईम खान एडवोकेट समुदाय के लिए धरना प्रदर्शन से लेकर थाने, कोर्ट-कचहरी और जिला प्रशासन तक अपनी उपस्थित दिखाते है। सूत्र यह भी बताते है कि नईम खान एडवोकेट के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता तेजिंदर बिट्टू के खासमखास अमजद खान सहित गोराया से बड़े मुस्लिम चेहरा सलीम सुलतानी, सैय्यद अली, वसीम अकरम, सिकंदर शेख, हाफिज अली, भी अाप में शामिल होंगे। 

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here