Loading Now

यूथ प्रधान अमृतवीर की अगुवाई में मोहिंदर केपी के हक में किया प्रचार

यूथ प्रधान अमृतवीर की अगुवाई में मोहिंदर केपी के हक में किया प्रचार

Jalandhar : जालंधर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार महेंद्र सिंह केपी के हक में यूथ अकाली दल शहरी प्रधान अमृतवीर सिंह की अगुवाई में मीटिंग की गई। दूरदर्शन एंक्लेव में आयोजित इस मीटिंग में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की ।अमृतवीर सिंह ने कहा कि पंजाब की सबसे पुरानी और क्षेत्रीय पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र सिंह केपी एक साफ छवि वाले इंसान हैं

IMG-20240521-WA0003-768x1024 यूथ प्रधान अमृतवीर की अगुवाई में मोहिंदर केपी के हक में किया प्रचार

अन्य पार्टियों के मुकाबले शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब और पंजाबियों के मुद्दों को हल करने में कड़े कदम उठाए हैं उन्होंने कहा कि पंजाब सहित जालंधर में अकाली दल का दायरा बढ़ता जा रहा है, उम्मीद है कि इस बार लोकसभा चुनाव में अकाली दल जीत हासिल करेगा। इस मौके पर अकाली दल प्रधान कुलवंत सिंह मनन, हल्का सेंट्रल इंचार्ज इकबाल सिंह ढींडसा, हल्का कैंट के इंचार्ज हरजाप सिंह संघा, भूपेंद्र सिंह खालसा, हरजीत सिंह, बलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह खालसा, सुरेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह पनेसर ,दमन भाटिया, नवतेज सिंह चहल, तेजिंदर कौर, हरप्रीत, जसदीप कौर, सिमरन, सावनीत कौर, निर्मला रानी, पवन, हरजोत बबली, गगनदीप सिंह, परविंदर सिंह राजा, प्रेम, केवल सिंह पन्नू, दलविंदर सिंह, रमन, गुरशिंदर सिंह, रणजीत सिंह, दलजीत सिंह मौजूद थे।

IMG-20240521-WA0004-1024x768 यूथ प्रधान अमृतवीर की अगुवाई में मोहिंदर केपी के हक में किया प्रचार

Share this content:

Post Comment