- पंजाब वक्फ बोर्ड अआने वाले समय में जालंधर सहित पंजाब में एजुकेशन व हेल्थ सिस्टम को अपग्रेड करने के शुरू करेगा प्रोजेक्ट

0
30

एडमिनिस्ट्रेटर एमएफ फारुकी ने पंजाब वक्फ बोर्ड से संबंधित लोगों की सुनी समस्याएं, मौके पर किया निपटारा

जालंधर। पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार बेहतर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत वीरवार को पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर कम एडीजीपी एमएफ फारुकी आईपीएस की तरफ से लोगों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान पंजाब के अलग-अलग जिलों से 100 से ज्यादा लोग पुहंचे। जिन्होंने कब्रिस्तानों को रिजर्व करना, मस्जिदों की डेवलपमेंट, मस्जिदों की एड, कानूनी कारवाई से संबंधित वक्फ प्रापर्टी मामलों से लेकर कई अहम पहलुओं को लेकर अपनी समस्याओं को एमएफ फारुकी के समक्ष रखा। इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया और कई ग्रांट की फाइलों को मंजूरी भी दी गई है। एमएफ फारुकी ने बताया कि लोगों की सभी जायज और मुख्य मांगों को पहल के अाधार पर हल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब लगातार बेहतर काम किया जा रहा है और पंजाब वक्फ बोर्ड अपने रेवेन्यू को पूरा करने की तरफ लगातार मेनहत से बढ़ रहा है इसके लिए बोर्ड के एस्टेट अफसर से लेकर रेंट कुलेक्टर लगातार इमानदारी के साथ काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि जो भी अवैध तरीके से वक्फ प्रापर्टी पर कब्जा करके बैठे है उनके खिलाफ कानूनी रुप से कारवाई जारी है। उन्होंने कहा कि लोग लीगल तरीके से पटा करवाकर वक्फ प्रापर्टी को इस्तेमाल करें। वहीं उन्होने बताया कि अाने वाले दिनों में जालंधर सहित पंजाब के अलग-अलग जिलों में एजुकेशन, हेल्थ सिस्टम को बेहतर करने के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने वाला है जिसका सीधा असर पंजाब के अाम लोगों को होगा। इस मौके पर जमील अहमद पीए टू एडमिनिस्ट्रेटर भी विशेष रुप से मौजूद रहे। 

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here