फिल्लौर (जालंधर), 6 अक्तूबर
डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के निर्देश पर सबडिवीजनल मैजिस्ट्रेट अमनपाल सिंह ने आज सबडिवीजन में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों को ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए ताकि खेतों में आग लगाने की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
आज यहां एस.डी.एम. दफ्तर में नोडल अधिकारियों, क्लस्टर अधिकारियों, बीडीओ, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान एसडीएम ने पराली जलाने की घटनाओं पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा धान की पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर नजर रखने के लिए सबडिवीजन में 26 नोडल अधिकारी और 12 क्लस्टर अधिकारी तैनात किए गए है।
इसके इलावा अधिक प्रभावित गांवों में ऐसे मामलों को रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कृषि विभाग के अधिकारियों और बीडीओ आधारित सांझा टीमें भी गठित की गई है। यह टीमें ऐसे गांवों में पराली जलाने के नकारात्मक प्रभावों के खिलाफ लगातार जागरूकता फैला रही है।
उन्होंने जागरूकता अभियान में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान में स्कूली बच्चों को भी शामिल किया जाए, ताकि घर-घर तक पराली न जलाने का संदेश पहुंचाया जा सके।
Share this content: