Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomePunjabपिछले साल की तरह इस साल भी हाफिज आमिर ने कुरान शरीफ...

पिछले साल की तरह इस साल भी हाफिज आमिर ने कुरान शरीफ मुकम्मल सुनाया— मोहम्मद अकबर अली

पिछले साल की तरह इस साल भी हाफिज आमिर ने कुरान शरीफ मुकम्मल सुनाया— मोहम्मद अकबर अली

जालंधर आज पंच पीर मस्जिद में खत्म तरावीह शरीफ के मौके पर इस्तेमाई दुआ कराई गई जिसमें आए हुए नमाजियों ने और मुस्लिम समाज के भाइयों ने हजरत हाफिज मोहम्मद आमिर अशरफी और इमाम सैयद नजीर अहमद नजीर को तोहफा देकर अपनी अपनी खुशी का इजहार किया इस मौके पर मिलाद नियाज के बाद सलातो सलाम और दुआ में भारी तादाद में लोगों में शिरकत करी और हाफिज मोहम्मद आमिर अशरफी साहब को और इमाम सैयद नजीर अहमद नजीर साहब को गले मिलकर मुबारकबाद पेश करी इस मौके पर हर साल की तरह जनाब आरिफ बनारसी साहब,हाजी नासिर साहब, अब्दुल्ला रियाज, नियाज अहमद, अब्दुल्ला फेसल, मोहम्मद अहमद रज़ा,की तरफ से तबर्रुक का इंतजाम किया गया जहां भाईचारा कसीर तादाद में शामिल थे वही मुस्लिम कॉलोनी के अकबर अली भाई के साथ प्रवेज ,सोनू भाई, मोहम्मद निजामुद्दीन ,मोहम्मद इंसाफ , मोहम्मद अनवर अली, आमिर रजा, असगर अली ,नौशाद अहमद, अरमान रजा, आसिफ रजा, मोहम्मद इसराइल ,शमीम अंसारी आदि जिम्मेदार शामिल हुए सब ने मिलकर अल्लाह की बारगाह में दुआ करी और अपनी अपनी गुनाहों से माफी मांगी अल्लाह पाक से दुआ है कि अल्लाह पाक हम सबको मिलजुल कर दीन की खिदमत करने की तौफीक अता फरमाए और रमजान के बाद भी नमाज का जज्बा और दिनी कामों का जज्बा यूं ही बना रहे जहां तमाम उम्मत के लिए दुआ कराई गई वही अकबर अली की वालिदा मोहतरमा मरहुमा और दोस्त इरफान भाई की सेहतमंदी के लिए भी हाफिज साहब ने दुआ कराई

Share this content:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments