बठिंडा। वीरवार को बठिंडा सर्कल के एस्टेट अफसर मोहम्मद अली की तरफ से एमएफ फारुकी आईपीएस एडीजीपी कम एडमिनिस्ट्रेटर पंजाब वक्फ बोर्ड के साथ विशेष मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बठिंडा सर्कल के कई अहम मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होने बताया कि पिछले दिनों बठिंडा में मस्जिद फैज की तामीर के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से 5 लाख रुपए की ग्रांट जारी की गई थी, जो मस्जिद की डेवलपमेंट पर खर्च किए जा चुके है। अब जो बकाया काम है उस पर करीब 5 लाख रुपए की जरूरत थी जिसकी डिमांड ईओ की तरफ से एडमिनिस्ट्रेटर के समक्ष रखी गई तो उन्होंने मौके पर ही 5 लाख रुपए की और ग्रांट मंजूर करते हुए जारी करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने बठिंडा सर्कल में लीज सहित कई अहम मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया। एस्टेट अफसर मोहम्मद अली ने बताया कि बठिंडा सर्कल पंजाब वक्फ बोर्ड का रेवेन्यू जेनरेट करने में बड़ा अहम रोल निभा रहे है। पिछले दिनों पीआरटीसी से 40 लाख 16 हजार 585 रुपए रिकवर किए है, जो 1-10-1986 से यह बकाया राशि चल रहा था जिसे कागजी कारवाई करते हुए रिकवर किया गया है। उन्होंने बताया कि बठिंडा सर्कल की तरफ से अब तक 1.80 करोड़ रुपए रेवेन्यू एकट्ठा किया गया है। इसके अलावा कई नई लीजों पर काम चल रहा है जिसमें सबसे अहम है करनैल सिंह नगर में 40 लाख की नई ट्रांसफर लीज की गई है जिससे बड़ा रेवेन्यू जेनरेट किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी तरीके से कारवाई की जा रही है और जो लीज अमाउंट जमा नहीं करवा रहे है उन्हें भी नोटिस भेजे जा रहे है। वहीं एमएफ फारुकी एडमिनिस्ट्रेटर की तरफ से बठिंडा सर्कल में हो रहे डेवलपमेंट कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि एस्टेट अफसर लगातार बेहतर काम कर रहे है। मुस्लिम समुदाय की जो भी मुख्य जरूरतें और डिमांड है उन्हें लगातार हल किया जा रहा है।
1986 से पीआरटीसी पर बकाया चल रही 40 लाख की राशि रिकवर, फैज मस्जिद को पांच लाख की ग्रांट जारी
- रेवेन्यू जेनरेट करने में बेहतर भूमिका निभा रहा बठिंडा सर्कल : मोहम्मद अली