जालंधर लोकसभा उप-चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद मुख्यंत्री भगवंत मान की अगुअाई में बुधवार को पंजाब सरकार की तरफ से कैबिनेट की मीटिंग की गई। जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए, इनमें जालंधर शहर को 95.16 करोड़ की राशि डेवलपमेंट के लिए जारी करने के साथ अाबकारी विभाग में 18 नए पदों को मंजूरी, गढ़वासू के अध्यापकों को यूजीसी स्केल पर मिलेगी सेलरी, रेवेन्यू पटवारियों का ट्रेनिंग समय 1 साल करना, मानसा के गोबिंदपुरा में सोलर प्लांट को मंजूरी, 497 सफाई सेवकों की सेवा में 1 साल की वृद्धि, अादमपुर की मुख्य सड़क और गोराया-जंडियाला की मुख्य सड़क को सितंबर तक बनाने के मुद्दे पास किए गए।
इसके अलावा उन्होंने पंजाब रोड़वेज की बेहतरी के लिए इलेक्ट्रिकल व्हीकल चलाने के साथ सभी संभव काम करने का अाश्वासन दिया और बताया कि खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए भी पंजाब सरकार लगातार काम कर रही है, जालंधर को खेलों का हब बनाया जाएगा।