हज यात्रियों की बस पर हमला बेहद अफसोस नाक, शर पसंदो को दी जाए सख्त सजा – अख्तर सलमानी

0
1

जालंधर
28 मई राजस्थान के शहर कोटा में हज यात्रियों पर हुए जानलेवा हमले की सख्त मज़म्मत करते हुए पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के पंजाब अध्यक्ष अख्तर सलमानी ने कहा की हज एक ऐसी इबादत है जो सब कुछ छोड़ के सिर्फ अल्लाह की तरफ रुजू करने का नाम है हाजी जब हज के लिए बैतुल्लाह को जाता है तो वह हर किसी से तमाम गिले-शिकवे दूर करके खुशी खुशी जाता है
सरपसंदों का धार्मिक नारे लगाते हुए हाजियों की बस पर हमला करना बेहद अफसोस नाक है अख्तर सलमानी ने कहा कि इस तरह की नफरत अंगज़ कार्रवाई से दुनिया भर में हमारे मुल्क की बदनामी होती है उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और हज मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी को बयान देना चाहिए और
शरपसंदोंके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here