जालंधर, 11 अगस्त
आम आदमी पार्टी के जालंधर से सांसद श्री सुशील कुमार रिंकू ने आज लोकतंत्र को केंद्र सरकार से मुक्त करवाने के लिए संसद के बाहर धरना दिया।
इस मौके पर अपना रोष व्यक्त करते हुए श्री रिंकू ने कहा कि देश की वर्तमान सरकार विधानपालिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रैस पर कब्ज़ा कर लोगों की पूर्ण स्वतंत्रता पर हमला कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब भी प्रैस लोगों के हितों के लिए आवाज उठाता है तो उसे दबाने की हर संभव कोशिश की जाती है। श्री रिंकू ने कहा कि आज देश का हर वर्ग केंद्र सरकार से डरा हुआ है।
श्री रिंकू ने आगे कहा कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि जब भी संसद में देशहित में कुछ करते है तो उन्हें संसद से निलंबित कर दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि इसके इलावा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जनहित में लिए गए निर्णयों को भी सरकार खुलेआम लागू करने से इंकार कर रही है। श्री रिंकू ने कहा कि यह केंद्र सरकार लोकतंत्र के हित में नहीं है।
श्री रिंकू ने लोगों से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सरकार को दोबारा सत्ता में नहीं आने देने की अपील की। उन्होंने लोगों को देश में आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रखते हुए सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का न्योता दिया।