मुस्लिम कॉलोनी में यूथ नेता सिकंदर शेष की अगुवाई में कांग्रेस की मीटिंग

जालंधर। पंजाब में उप चुनाव सिर पर हैं यही वजह है कि कांग्रेस का बड़ा पदाधिकारी हो या छोटा कार्यकर्ता सभी पार्टी की मजबूती के लिए अनथक प्रयत्न कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला जालंधर में मुहम्मद अली के निवास पर कांग्रेस के एक्स एम एल ए हसन साहब और उनकी टीम मुस्तफाबाद दिल्ली से तशरीफ लाए। इस अवसर पर समूह मुस्लिम भाईचारे के लोग, प्रधान, मेंबर साहिबान ने शिरकत की । इस अवसर पर एम एल ए हसन, पार्षद हाजी ज़रीफ साहीब दवारा कांग्रेस को पूरी तरह मजबूत करने का संकल्प लेते हुए जालंधर जिमनी चुनाव पर फोकस करने की बाबत बातचीत की गई। बैठक में मुहम्मद अली, यूवा नेता सिकंदर शेख, अकबर अली, निजामुद्दीन मुन्ना, अनीस अहमद, अली अहमद, मुहम्मद नदीम,हाजी जमील के अलावा बड़ी संख्या में लोग मोैजूद थे। अंत में श्री हसन साहिब को पूरी टीम की ओर से उनकी आला कारगुजारी के कारण सम्मानित भी किया गया।