जालंधर, 19 सितंबर
जिला भाषा अधिकारी जसप्रीत कौर ने आज बताया कि भाषा विभाग 22 सितंबर को स्थानीय हंस राज महिला महाविद्यालय में कवि दरबार का आयोजन कर रहा है, जिसमें प्रख्यात कवि भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध पंजाबी कवि दर्शन बुट्टर और प्रसिद्ध आप्रवासी कवि और लेखक सुरिंदर सिंह सुन्नड होंगे, प्रिंसिपल डा. अजय सरीन और कवि मंजीत इंदिरा मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भाषा विभाग पुस्तकों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित करेगा।