बड़ी खबर : मस्जिद-ए-कुबा खांबड़ा में महिला द्वारा बेअदबी की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

जालंधर 21 सितंबर : थाना सदर के अधीन पढ़ते खांबड़ा स्थित मस्जिद ए कुबा मे एक बार फिर महिला बेहद भी करने की कोशिश की गई है द्वारा अपमान यह जाने की सूचना मिली है।
मस्जिद ए कुबा खांबड़ा के प्रधान मजहर आलम ने बताया कि बीते कई दिनों से लेडीस गैंग द्वारा भेस बदलकर कभी मस्जिद में नमाज पढ़ने आए नमाज़ीयों से बदसलूकी करती कभी नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकलने वाले नमाज़ीयों के सर से टोपी छीनकर भाग जाती। बीते शुक्रवार भी इसी तरह जब शुक्रवार की नमाज पढ़ने लोग मस्जिद कुबा में आ रहे थे तो तीन लोगों ने नमाजोंयों के साथ खूब गाली गलौज की और मस्जिद के खिलाफ अबद शब्द बोले।
आज रात 8 बजे खांबड़ा चर्चे की ओर से आई एक लड़की ने तेजी से मस्जिद के अंदर दाखिल होकर जैसे ही धार्मिक पवित्र कुरान की तरफ बढ़ी वहां मौजूद आरिफ ने उसे आगे बढ़ने से रोका सब तक वह पवित्र कुरान तक पहुंच चुकी थी। मोहम्मद आरिफ ने बताया कि वह बार-बार कुरान शरीफ का अपमान करना चाहती थी।
वही मजहर आलम ने कहा है कि बीते 15 सितंबर को शुक्रवार की नमाज के बाद जब लोग अपने घर को जा रहे थे इसी तरह तीन लोगों जिसमें एक लेडीस थी ने शुक्रवार की नमाज पढ़ने आए इमाम के साथ बदतमीजी की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जिसकी cctv में सारे रिकॉर्ड मौजूद है।
मजहर आलम ने कहा कि बार-बार पुलिस को सूचित करने के बाद भी पुलिस यहां पर कोई एक्शन नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना पुलिस कूदी गई जहां थाना सदर के अधीन पट्टे प्रतापपुरा चौकी इंचार्ज ने लेडीस को गिरफ्तार करके छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here