बठिंडा में मस्जिदों की डेवलपमेंट और कब्रिस्तानों की चारदीवारी के लिए 10.64 लाख फंड जारी किया

- मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तानों के लिए जमीन को किया जा रहा रिजर्व

0
3

Bathinda : पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से सूबे में मस्जिदों की डेवलपमेंट सहित कब्रिस्तानों की चारदीवारी करने का काम लगातार जारी है। इसी कड़ी के तहत पिछले 5 महीनों में पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से अपने बठिंडा सर्कल में 10.65 लाख रुपए की डेवलपमेंट ग्रांट जारी की गई है। जिसके तहत बठिंडा व मानसा की मस्जिदों की डेवलपमेंट होगी और कब्रिस्तानों की चारदीवारी करते हुए उन्हें कवर किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए बठिंडा सर्कल के एस्टेट अफसर मोहम्मद अली ने बताया कि बठिंडा में मस्जिदों की डेवलपमेंट के साथ कब्रिस्तानों को लगातार रिजर्व किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एडमनिस्ट्रेटर जनाब एमएफ फारुकी आईपीएस एडीजीपी व लतीफ अहमद सीईओ की अगुआई में पंजाब वक्फ बोर्ड लगाातर बेहतर काम कर रहा है और लोगों की जो भी जायज मांगे है उन्हें पहल के अाधार पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं को समय पर क्लियर किया जा रहा है। जिन गांवों में मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान की जरूरत है उन्हें तुरंत पूरा किया जा रहा है और अब वक्फ बोर्ड की जगह पर अवैध तरीके से बैठे लोगों को कानूनी तरीके से लीज किया जा रहा है। पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से मस्जिदों को 6-6 हजार रुपए की अार्थिक मदद भी हर महीने दी जाती है जिसके तहत बठिंडा में चक्क रूलदू सिंह वाला व फूल गांव की मस्जिदों को इस कड़ी के तहत प्रत्येक महीने 6-6 हजार की सहायता राशि जारी की जा रही है।

  • वहीं एमएफ फारुकी आईपीएस एडीजीपी ने बताया कि हम लगातार मुस्लिम समुदाय के लोगों को कब्रिस्तान रिजर्व कर रहे है, यहां पर बोर्ड की जमीन नहीं है वहां पर पंजाब वक्फ बोर्ड अपने फंड से पैसे खर्च कर लोगों को कब्रिस्तान की जमीन मुहैया करवा रहा है। वहीं पंजाब में एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर को भी अपग्रेड किया जा रहा है। कब्रिस्तानों की चारदीवारी के लिए लगातार फंड जारी किया जा रहा है।
  • बठिंडा में जारी डेवलपमेंट राशि
    मस्जिद मोहल्ला मौलवी को 1.50 लाख
    मस्जिद गांव जलाल तहसील रामपुर फूल 90 हजार
    मस्जिद अाहलूपुर तहसील सरदूलगढ़ मानसा को 4.50 लाख
    मस्जिद गांव कुलरियां 1 लाख
    मस्जिद खीवां कलां मानसा को 1.50 लाख
    मस्जिद तहसील बुढ़लांडा को 75 हजार
    कब्रिस्तान को 50 हजार रुपए
    कुल 10.65 लाख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here