प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेटर व सांसद हरभजन सिंह को जन्म दिन पर दी बधाई, पढ़े बधाई संदेश

0
2

जालंधर। देश के दिग्गज क्रिकेटर व सांसद हरभजन सिंह को उनके जन्म दिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बधाई संदेश दिया गया है। लंबे समय तक क्रिकेट में देश का झंडा बुलंद करने वाले भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वर्ल्ड कप से लेकर टैस्ट मैट, टी-20 और आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी से सभी को चौंकाया है। सूबे में आम आदमी पार्टी की सरकार ने उन्हें बतौर राज्यसभा सांसद भी बनाया है। जिसके बाद हरभजन सिंह लगातार अलग-अलग जिलों में डेवलपमेंट को लेकर अपनी सांसद निधि से फंड जारी कर रहे है।

वह डेवलपमेंट वर्कर पर अपनी सांसद निधि को खर्च करने के मामले में सबसे बेहतरीन है और जालंधर में भी वह बर्लटन पार्क क्रिकेट स्टेडियम जो सरकारें नहीं बनवा पाई अब क्रिकेट ग्राउंड की बेहतरी के लिए लाखों रुपए का फंड खर्च कर रहे है। नॉन पॉलिटिशियन हरभजन सिंह लगातार अपने कामों के माध्यम से पंजबा सरकार की बेहतर कारगुजारी कर रहे है। भले ही वह आप के सांसद से लेकिन देश के लिए लंबे समय तक खेलने वाले क्रिकेटर हरभजन सिंह को उनके जन्म दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बधाई संदेश भेज कर साबित किया गया है कि खिलाड़ी किसी एक पार्टी नहीं बल्कि वह देश के होते है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here