पीआईएस में हॉकी और एथलेटिक्स के लिए खिलाड़ियों के फाइनल ट्रायलों करवाए

0
15

खेल विभाग की तरफ से पंजाब इंस्टीच्युट अॉफ स्पोर्ट्स मे खिलाड़ियों के ट्रायल पिछले कई दिनों से चल रहे है। पीआईएस के ट्रायलों में इस बार बड़ा बदलाव करते हुए जिला स्तर पर खिलाड़ियों के ट्रायल करवाने के बाद आखिरी में एक बार फिर से फाइनल ट्रायलों से खिलाड़ियों को गुजरना पड़ेगा। सोमवार को जालंधर में हॉकी के फाइनल ट्रायल ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम और एथलेटिक्स के ट्रायल सरकारी अॉट्स एंड स्पोर्ट्स कालेज में करवाए गए। जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। एथलेटिक्स के अलग-अलग ईवेंट में लड़कियों ने 37 और लड़कों में 89 खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया। जबकि हॉकी में 126 लड़कियों और 250 लड़कों ने हिस्सा लिया। इन सभी खिलाड़ियों की लिस्टें हैड आफिस भेजी जाएंगी यहां से इनके नाम फाइनल तय होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here