जालंधर, 22 सितम्बर
जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो जालंधर ने जिला प्रशासन के सहयोग से एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जिसमें 24 बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार प्रदान करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी डायरेक्टर जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो गुरमेल सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के निर्देशों पर जिले के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी के तहत जिला रोजगार दफ़्तर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 34 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि एलआईसी, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, क्यूस कॉर्प (फोन पे) कंपनियों ने 24 युवाओं को सलाहकार, बीडीई, फील्ड सेल्स स्टाफ के रूप में रोजगार देने के लिए शॉर्टलिस्ट किया है।