लुधियाना, 12 जून – चुनाव से पहले जनता को आम आदमी की सरकार कहने वाली आम आदमी पार्टी अब चुनाव जीतकर सत्ता में आने के बाद खास हो गई है। वीआईपी ट्रीटमेंट न लेने की बात कहने वाले अब वीवीआईपी हो गए हैं, न किसी आम आदमी की बात सुनी जाती और न ही किसी को पास फटकने दिया जाता है। इन विचारों को व्यक्त करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुहम्मद गुलाब ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले भ्रष्टाचार मुक्त राज्य, नशीले पदार्थों, सस्ती रेत और बजरी पर अंकुश लगाने, महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह और युवाओं को रोजगार देने जैसे कई वायदे पंजाबियों से किए थे लेकिन सत्ता में आते ही आम आदमी पार्टी पंजाबियों से किए सारे वादे भूल गई और विपक्षी नेताओं को उखाड़ फेंकने में लगी हुई है ताकि लोगों का ध्यान असल मुद्दे से हट जाए। मोहम्मद गुलाब ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कठपुतली बन काम कर रहे हैं। पंजाब सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 92 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 90 पैसे प्रति लीटर की बढ़ौत्री करके एक बार फिर लोगों पर महंगाई का बोझ डाल दिया है जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस टैक्स से गरीब और मध्यम वर्ग बुरी तरह प्रभावित होगा, इसलिए सरकार को इस टैक्स वृद्धि को तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी ने केवल तीन महीने के लिए पंजाब की सत्ता संभाली थी और उनके शासन के दौरान जहां लोगों को कम कीमत पर रेत -बजरी उपलब्ध करवाई गई, वहीं अन्य सुविधाओं के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम भी कम कर दिए गए थे जिस कारण आज पंजाब की जनता स.चन्नी को याद कर रही है और कांग्रेस को फिर से सत्ता में देखना चाहती है। मोहम्मद गुलाब ने यह भी कहा कि पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली “आप” सरकार को तुरंत पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेना चाहिए और आम लोगों के साथ-साथ राज्य के उद्योगपतियों को भी राहत देनी चाहिए क्योंकि उद्योगपतियों द्वारा जेनरेटर आदि चला कर बड़ी मात्रा में डीजल की खपत की जाती है।