जालंधर। पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से सूबे में मेडिकल, एजुकेशन सिस्टम को दुरूस्त करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से मालेरकोटला में चल रहे हजरत हलीमा अस्पताल का थर्ड पार्टी अाडिट पंजाब वक्फ बोर्ड द्वारा जल्द शुरू करवाया जाएगा। पिछले लंबे समय से स्थानीय लोगों की तरफ से हजरत हलीमा अस्पताल में कई तरह की अनियमिताएं होने के बारे में शिकायतें पंजाब वक्फ बोर्ड को प्रप्त हो रही है। यह भी बताया जा रहा है कि अस्पताल में फाइनांशियल फंड को लेकर भी बड़े स्तर पर गड़बड़ी हो रही है। इस संबंध में लोगों की यह भी मांग है कि हजरत हलीमा अस्पताल के प्रबंधन को दुरूस्त करने की जरूरत है। इन्हीं शिकायतों का पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से संज्ञान लेते हुए अब पंजाब वक्फ बोर्ड जल्द ही इंडिपेंडेंट तरीके से हजरत हलीमा अस्पताल का थर्ड पार्टी अाडिट करवाया जाएगा।
वहीं इस मामले में जनाब एमएफ फारुकी आईपीएस एडीजीपी/एडमनिस्ट्रेटर पंजाब वक्फ बोर्ड ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम इस बारे में किसी प्राईवेट एजेंसी से थर्ड पार्टी अाडिट को लेकर प्रोसेस कर रहे है। उन्होंने बताया कि अगर आडिट रिपोर्ट अाने के उपरांत किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई गई तो उस पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। क्योंकि पंजाब सरकार की नीति के अनुसार पंजाब वक्फ बोर्ड भी भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रहा है, किसी भी तरह के भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हजरत हलीमा अस्पताल की तरफ से लोगों को हेल्थ संबंधी महत्वपूर्ण सेवाएं दी जा रही है और भविष्य में अस्पताल के सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सके।