जालंधर।
सूबे में पंजाब सरकार की तरफ से पंचायती जमीनों को खाली करवाने के लिए एक बार फिर से मुहिम शुरू की जा रही है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से ऐलान किया गया है कि जो भी गलत तरीके से पंचायती जमीन पर बैठे हैं वह 30 मई तक कब्जा खाली करें। इसी ऐलान के बाद अब पंजाब वक्फ बोर्ड भी अपनी जमीन पर अवैध तरीके से बैठे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। एडमिनिस्ट्रेटर कम एडीजीपी एमएफ फारूकी, आईपीएस ने कहा कि पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से सूबे में लगातार अपनी जमीनों को कानूनी तरीके से खाली करवाया जा रहा है और जो गलत तरीके से जमीनों पर कब्जा कर के बैठे हैं उन्हें कानून के मुताबिक ही किरायेदार बनाकर पंजाब वक्फ बोर्ड का रेवेन्यू बढ़ाया जा रहा है। एमएफ फारूकी ने कहा कि जो भी लोग गलत तरीके से वक्फ प्रॉपर्टी पर कब्जा करके बैठे हैं वह खुद जमीनें खाली करे या फिर किराएदार बने नहीं तो उनके खिलाफ पंजाब वक्फ बोर्ड नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के पीपीए एक्ट और पंजाब वक्फ एक्ट के तहत जमीनों को खाली करवाया जा रहा है। गौर है कि सूबे के अंदर अलग-अलग जिलों में पंजाब वक्फ बोर्ड की 42606 प्रॉपर्टी एंक्रोचमेंट की गई है, जिसकी कीमत करोड रुपए में है अब पंजाब का बोर्ड भी इन जमीनों को खाली करवाने के लिए सख्त कदम उठाएगा। अवैध तरीके से वक्फ बोर्ड की जगह पर बैठे लोगों को लगातार नोटिस जारी किए जा रहे हैं।