पंजाब वक्फ बोर्ड ने मोहाली के गांव बांसेपुर में राणीमाजरा के मुस्लिम समुदाय को 4 कनाल का कब्रिस्तान रिजर्व किया

0
1

मोहाली । पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से मुस्लिम समुदाय की मुख्य जरूरतों का हल किया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय की तरफ से ज्यादातर कब्रिस्तान को रिजर्व करने की मांग की जा रही है जिसे पहले के अाधार पर पूरा किया जा रहा है। पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से जिला मोहाली के गांव बांसेपुर में मुस्लिम समुदाय के लिए 4 कनाल 6 मरले को कब्रिस्तान के लिए रिजर्व किया गया है। यहां पर आस-पास के गांवों में 2 दर्जन के करीब मुस्लिम घर है जिन्हें बड़ी सुविधा मिलेगी। मोहाली सर्कल के एस्टेट अफसर अमित वालिया ने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से एडमनिस्ट्रेटर जनाब एमएफ फारुकी आईपीएस एडीजीपी की अगुआई में लगातार बेहतर काम कर रहा है। मुस्लिम समुदाय की सभी जायज मांगों को पहले के आधार पर हल किया जा रहा है और कब्रिस्तानों की चारदीवारी सहित मस्जिदों की डेवलपमेंट भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पास ही गांव राणीमाजरे में मुस्लिम समुदाय के पास कब्रिस्तान था लेकिन यहां पर गमाडा की तरफ से डेवलपमेंट को लेकर जगह एक्वायर कर ली गई थी जिसके चलते मुस्लिम समुदाय के पास कब्रिस्तान नहीं था। पिछले दिनों गांव वालों की तरफ से एडमनिस्ट्रेटर एमएफ फारुकी जी के समक्ष यह मांग रखी थी जिसे फौरन पूरा किया गया है। उन्होने बताया कि इससे पहले भी मोहाली में मुस्लिम समुदाय के लिए कब्रिस्तान रिजर्व किए गए है और लाखों रुपए का फंड जारी किया गया है। इस मौके पर कानूनगो बलविंदर सिंह, मोहम्मद शहबाज अारसी, गांव सरपंच सहित पंजाब वक्फ बोर्ड व अन्य आफिशियल मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here