पंजाब वक्फ बोर्ड ने तहसील राजपूरा, जिला पटियाला में 159 कनाल जमीन को कब्जा मुक्त करवाया

- जिला प्रशासन पटियाला की तरफ से ड्यूटी मेजिस्ट्रेट किया नियुक्त और पंजाब पुलिस भी मौजूद रही

0
1

पटियाला। पंजाब सरकार की तरफ से पंचायती जमीनों को कब्जा मुक्त करवाने की मुहिम के साथ ही पंजाब वक्फ बोर्ड भी अपनी जमीनों को खाली करवा रहा है। इसी कड़ के तहत पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से जिला प्रशासन पटियाला के सहयोग से गांव रामनगर सैनिया में अपनी 159 कनाल जमीन का कब्जा हासिल किया। एडीसी पटियाला की तरफ से रेवेन्यू विभाग को पत्र लिखते हुए निशानदेही के साथ वक्फ बोर्ड को कब्जा दिलाने के लिए कहा गया था। पिछले लंबे समय से उक्त जमीन को हासिल करने के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से रेवेन्यू विभाग के साथ विचार चर्चा की जा रही थी। लेकिन जमीन पर कब्जा करने वाले कुछ लोगों की तरफ से रुकावट डालने का पर्यास किया जाता रहा है। पंजाब वक्फ बोर्ड राजपुरा सर्कल के एस्टेट अफसर अमित वालिया ने बताया कि एडमनिस्ट्रेटर एडीजीपी एमएफ फारुकी की योग अगुअाई में इस बड़े मसले का समाधान किया गया है। उन्होंने बताया कि खसरा नंबर 292, 298, 300, 301 159 इत्यादि में 159 कनाल 15 मरले जमीन (96 बिघे 13 बिसवे) जो कि गांव रामनगर सैनिया तहसील राजपूरा जिला पटियाला में है उसका कब्जा हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से उक्त जमीन का कब्जा लेने  के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से कोशिशे की जा रही थी। जिला प्रशासन की तरफ से उक्त जमीन के लिए ड्यूटी मेजिस्ट्रेट सुरिंदर सिंह को नियुक्त किया गया जिन्होंने मौके पर पुलिस की मौजूदगी में निशानदेही करवाते हुए पंजाब वक्फ बोर्ड को जमीन का कब्जा दिलाया है। पंजाब वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से यहां पर कुछ लोगों की तरफ से अवैध कब्जा किया गया था। साल 2019 में इंतकाल पंजाब वक्फ बोर्ड के नाम पर किया गया है। यहां पर एक बड़ी खानगाह भी स्थित है। बोर्ड की तरफ से उक्त जमीन पर कब्जा लेने के बाद बोर्ड भी लगाया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here