
जालंधर।
पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से मुस्लिम समुदाय के लिए कब्रिस्तान रिजर्व करने के साथ-साथ एजुकेशन सिस्टम को भी मजबूत किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत अलग-अलग जिलों में पंजाब का बोर्ड की तरफ से 28 कंप्यूटर व प्रिंटर दिए गए हैं। पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर कम एडीजीपी एमएफ फारूकी ने बताया कि जिला मलेरकोटला के इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज को 10, मंडी गोविंदगढ़ के इस्लामिया हाई स्कूल को 16 और कपूरथला के इस्लामिया मॉडल स्कूल को दो कंप्यूटर और एक प्रिंटर मुहैया करवाया गया है, जिससे स्कूल के छात्र कंप्यूटर की बेहतर शिक्षा हासिल कर अपना भविष्य सवार सकते हैं। उन्होंने बताया कि कपूरथला के इस्लामिया मॉडल स्कूल को अगले हफ्ते तक दो कंप्यूटर और मुहैया करवाए जाएंगे क्योंकि यह एक बेहतर स्कूल है और यहां पर लगातार बच्चे एजुकेशन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, अगले हफ्ते स्कूल के अंदर कंप्यूटर लैब का उद्घाटन भी किया जाएगा। एडीजीपी एमएफ फारुकी ने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से एजुकेशन सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है, जिसमें स्कूलों के अंदर लैंग्वेज लैब, स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों की जो रिक्वायरमेंट होगी उसे जरूर पूरा किया जाएगा।