जालंधर। पंजाब सरकार की अगुआई में पंजाब वक्फ बोर्ड भी सूबे में मुस्लिम समुदाय की सालों पुरानी मस्जिद, मसदरसे और कब्रिस्तानों से संबंधित मांगों को हल किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से सूबे के अलग-अलग जिलों में करीब 2.60 करोड़ का डेवलपमेंट फंड जारी किया गया है। यह अपने-आप में एक बड़ा एतिहासिक फैसला है कि पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से इतनी बड़ी डेवलपमेंट राशि को जारी किया गया है। इससे पहले भी मौजूदा एडमिस्ट्रेशन के नेतृत्व में ही 2.42 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की जा चुकी है। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय की तरफ से पंजाब सरकार और वक्फ बोर्ड का अाभार व्यक्त किया जा रहा है। पीएपी में आयोजित मीटिंग में उन्होंने जानकारी देते हुए पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमिस्ट्रेटर श्री एमएफ फारुकी आईपीएस एडीजीपी ने बताया कि इस फंड से अब सालों पुराने रुके हुए कामों को पूरा किया जाएगा। पिछले लंबे समय से मुस्लिम समुदाय की इन मांगों को पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी मुस्लिम समुदाय के हित में एेसे बड़े और एतिहासिक कदम उठाते रहेंगे। पंजाब के मुस्लिम समुदाय की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी का अाभार व्यक्त किया जा रहा है कि उनके नेतृत्व में पंजाब के मुस्लमालों की सभी जायज मांगों को पंजाब वक्फ बोर्ड द्वारा त्वरित रुप से पूरा किया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय ने कहा कि सूबे में पहली बार ऐसी सरकार आई है जो मुस्लिम समुदाय को डेवलपमेंट के लिए करोड़ों रुपए की ग्रांट जारी कर रही है। श्री जमील अहमद ने कहा कि हमारा मुख्य काम कब्रिस्तानों को रिजर्व करना और उनकी चारदीवारी करके उन्हें स्थानीय मुस्लिम समुदाय को सुपुर्द करना है और मस्जिदों की डेवलपमेंट के साथ एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में भी लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाना है, जिसके लिए एडमिस्ट्रेटर सर की अगुआई में लगातार पंजाब वक्फ बोर्ड के मुलाजिम काम कर रहे है।
जिला स्तर पर विवरण
जिला मालेरकोटला-संगरूर : 94.50 लाख
कपूरथला : 6 लाख
पटियाला : 15 लाख
जालंधर : 24 लाख
होशियारपुर : 23.02 लाख
रोपड़-नवांशहर : 17 लाख
लुधियाना : 16 लाख
खन्ना : 24.5 लाख
बठिंडा : 4.75 लाख
मोहाली-राजपूरा : 24.05 लाख
गुरदासपुर-पठानकोट : 10.05 लाख