जालंधर। मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत मान की तरफ से जब से पंजाब वक्फ बोर्ड की कमान एमएफ फारुकी, आईपीएस, एडीजीपी को बतौर एडमनिस्ट्रेटर सौंपी गई है तब से सूबे के मुस्लिम समुदाय की समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जा रहा है। यह देखा गया है कि अलग-अलग जिलों से लोग जनाब एमएफ फारुकी को मिलने के लिए जालंधर पीएपी कांप्लेक्स पहुंचते है, जिन्हें कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जनाब एमएफ फारुकी की तरफ से बड़ा फैसला लेते हुए सभी जिलों में पंजाब वक्फ बोर्ड के एस्टेट अफसरों को निर्देश जारी किए है कि लोगों की समस्याओं का समाधान पहल के आधार पर जिलों में ही किया जाएगा। जो भी समस्याओं को लेकर एस्टेट अफसर को एप्लीकेशन देते है उनकी मॉनिटरिंग वह खुद करेंगे। लोग अपनी समस्याओं को लेकर एस्टेट अफसरों से मिलें और उन्हें बताई गई समस्या को हमें ईमेल या फिर मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्मय से भी भेज सकते है। उस समस्या पर क्या एक्शन होगा और क्या किया जा रहा है इसकी जानकारी लोगों को फौरन मोबाइल पर ही बताई जाएगी।
एमएफ फारुकी ने बताया कि लोगों को जालंधर आने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब एस्टेट अफसर यह सुनिश्चित करेंगे कि जो समस्याएं उनके पास पहुंच रही है उन्हें पहल के आधार पर हल किया जाएगा। इसके लिए लोग ceo.pwb@gmail.com ईमेल पर शिकायत भेज सकते है इसके अलावा पीए जमील अहमद के मोबाइल 98775-22568 और मीडिया प्रभारी के मोबाइल 7973712366 पर व्हट्सएप पर भी शिकायत को भेज कर सकते है। उनकी शिकायत पर क्या एक्शन होगा और क्या हल है इसकी जानकारी भी उन्हें मोबाइल के माध्मय से ही दी जाएगी।
पंजाब वक्फ बोर्ड से संबंधित मामलों को लेकर यदि कोई भी व्यक्ति एडमनिस्ट्रेटर से मिलना चाहता है तो वह सप्ताह के दो दिन बुधवार और वीरवार को मिल सकते है। इसके लिए वह पीए श्री जमील अहमद के मोबाइल नंबर 98775-22568 पर संपर्क करके अपनी सूचना नोट करवा दें जिससे उन्हें मिलने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमनिस्ट्रेटर साहब की तरफ से यह फैसला जनहित में लिया गया है।