लुधियाना । सूबे में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आने के बाद से ही पंजाब वक्फ बोर्ड भी मजबूत हो रहा है। पंजाब सरकार की पंचायती जमीनों की खाली करवाने के लिए जो मुहिम चल रही है उसी मुहिम के तहत पंजाब वक्फ बोर्ड भी अपनी बेशकीमती जमीनों को कब्जा मुक्त करवा रहा है और अवैध माइनिंग और कब्जा करने वालों के खिलाफ भी लगातार सख्ती की जा रही है। इसी कड़ी के तहत खन्ना और सुनाम में दो अलग-अलग व्यक्तियों पर पर्चा दर्ज करवाया गया है। खन्ना के एस्टेट अफसर मोहम्मद लियाकत ने बताया कि सुखपाल सिंह निवासी गांव राजगड़ के खिलाफ पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन से अवैध तरीके से मिट्टी उठाने के मामले में पर्चा दर्ज करवाआ गया है। थाना माछीवाड़ा में सुखपाल सिंह के खिलाफ धारा 379, 447, 511, 21 सहित माइनिंग एक्ट 1957 के तहत पर्चा दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि उक्त जमीन का खसरा नंबर 27/3/2,4/2,5,6,7/1 जो कि गांव राजगड़ तहसील समराला जिला लुधियाना में स्थित है। रकबा 27 कनाल 13 मरले है इस में 03 कनाल 13 मरले पर सुखपाल सिंह अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है, इसमें सैक्शन 54 एक्ट के तहत कारवाई भी चल रही है। इस जमीन पर गलत तरीके से मिट्टी उठाई जा रही थी। पुलिस को दी गई शिकायत के बाद पर्चा दर्ज किया गया है।
वहीं थाना सिटी सुनाम जिला संगरूर में हरी सिंह के खिलाफ पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर धारा 447 व 511 के तहत केस दर्ज किया गया है। पंजाब वक्फ बोर्ड के एस्टेट अफसर नरेश कुमार छाबड़ा व आरसी नदीम ने बताया कि मास्टर कालोनी सुनाम में हरी सिंह की तरफ से पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा था। उक्त जमीन 6 कनाल 4 मरले है, जबकि उक्त जमीन का गजट नोटिफिकेश भी पंजाब वक्फ बोर्ड के पास है। पुलिस की तरफ से वक्फ बोर्ड की शिकायत पर कारवाई करते हुए हरी सिंह के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है।

– पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमनिस्ट्रेटर कम एडीजीपी जनाब एमएफ फारुकी आईपीएस ने कहा कि पंजाब सरकार की अगुआई में लगातार पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीनों को कब्जा मुक्त करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जा करना या फिर अवैध तरीके से मिट्टी निकालने की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन को कानूनी तरीके से पटे पर लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो भी अवैध तरीके से पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीनों पर काबिज है वह तुरंत उन्हें रेगुलर करवाएं। उन्होंने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीनों को कानून के मुताबिक ही कब्जा मुक्त करवाया जा रहा है।