
जालंधर
पंजाब रोड़वेज पनबस स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन की तरफ से ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर के साथ मुलाकात की गई। इस दौरान उन्होंने गुरसेवक सिंह भट्टी प्रधान बटाला डिपो जिनकी पिछले दिनों हरियाणा में हार्ट अटैक से देहांत हो गया था उनके परिवार को मुअावजा देने की मांग की गई। इस दौरान लालजीत भुल्लर ने कहा कि यूनियन का हर व्यक्ति उनका अपना है और मुलाजिमों की परेशानी को दूर किया जाएगा। उन्होंने अपनी सेलरी से 2 लाख रुपए की सहायता का वादा किया जिसमें 1 लाख रुपए कैश और 1 लाख रुपए अपनी पत्नी के अकाउंड से मुलाजिम के अकाउंट में ट्रांसफर करने का अाश्वासन दिया। इस मौके पर मौजूद मुलाजिम अमृतपाल सिंह ने कहा कि इससे पहले कई ट्रांसपोर्ट मंत्री अाए है लेकिन लालजीत भुल्लर की तरफ से मौके पर ही मुलाजिम के परिवार की वित्ती मदद करना बेहत सराहनीय कदम है। इस मौके पर गुरमुख सिंह, हरमिंदर सिंह, जसपाल सिंह, मनदीप सिंह, संजीव बेदी, पवन कुमार, गगनदीप सिंह, रणवीर ठाकुर, दविंदर सिंह, बच्चितर सिंह मौजूद रहे।