नेशनल प्रोग्रेसिव चैंपियनशिप की तरफ से डॉ. रणधीर हस्तीर की याद में करवाई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, होशियारपुर का तेजिंदर बना मिस्टर पंजाब

0
19

नेशनल प्रोग्रेसिव चैंपियनशिप की तरफ से डॉ. रणधीर हस्तीर की याद में 50वीं बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप करवाई गई। जिसमें पंजाब, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से 90 के करीब खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया। लड़कियों की कैटेगरी में 4 प्रतिभागी पहुंचे। जिसमें मिस्टर पंजाब तेजिंदर सिंह होशियारपुर के मिस्टर पंजाब बने। इस मौके पर मुख्यातिथि के रुप में शेरू क्लासिक इंचार्ज और नेशनल प्रेजिडेंट राजीव एग्रिश, डॉ. अंकुर हस्तीर नेशनल जज और पंजाब प्रधान, डॉ. लवलीन भगत नेशनल जज, डॉ. पंकज गोस्वामी नेशनल जज, एडवोकेट जतिंदर पाल सिंह मठारू पहुंचे। इस दौरान अलग-अलग वेट कैटेगरी के मुकाबले करवाए गए जिसमें मेन्स फिजिक्स ए-कैटेगरी में सभी कैटेगरी पर जालंधर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। पहले स्थान पर धीरज, दूसरे पर साहिल शर्मा और तीसरे पर मोहित रहा। बी-क्लास मेन्स फिजिक्स में जालंधर का अखिल पहले, अमृतसर का संचित अरोड़ा दूसरे, जम्मू कश्मीर का राहुल थापा तीसरे स्थान पर रहा। ओपन बिकनी में जम्मू की इशा सिंह पहले स्थान पर रही। बॉडी बिल्डिंग ओपन हैवी कैटेगरी में पहले स्थान परहोशियारपुर का तेजिंदर सिंह व सैकेंड पोजीशन पर बटाला का जगरूप सिंह रहा। ओपन मिडल 65 से 70 किलो वेट कैटेगरी में पहले स्थान पर अमृतसर का लव, सैकेंड पोजीशन पर अमृतसर का अाशीष शर्मा तीसरे स्थान पर जालंधर का वरुण हांडा रहा। 60 से 65 कैटेगरी में पहले स्थान पर गुरदासपुर का मनप्रीत, सैकेंड पर नंगल शामा का अमन कुमार और तीसरे स्थान पर लुधियाना का अशोक शर्मा रहा। ओपन लाइट 55-60 किलो वेट कैटेगरी में जालंधर का रिकी पहले जालंधर का ही जसकरन सिंह सैकेंड पोजीशन पर रहा। 70-80 किलो वेट कैटेगरी में अमृतसर का हैप्पी पहले, ज्ममू का जतिंदर पाल सिंह दूसरे मोगा का बुकअशीष तीसरे स्थान पर रहा। 55 किलो वेट कैटेगरी मे तीनों स्थानों पर जालंधर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। पारस कनौजिया, राहुल कुमार और प्रीत सिंह क्रमवार पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here