Jalandhar – आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने बुधवार को लोहियां ब्लाक के गांव गट्टा मंडी कासू पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।
उन्होंने सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल के साथ मिलकर धुस्सी बांध की रिपेयर में अपना योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने संत बलबीर सिंह सीचेवाल की तरफ से किए जा रहे कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि मैं अपने पंजाब के लोगों के साथ खड़े हैं।

उन्होंने युवाओं केस साथ मिलकर मिट्टी की बोरियां उठाई और लोहे की रस्सी से बंधी मिट्टी और रेत की बोरियों को बांध में पड़ी दरार भरने के लिए सहयोग किया। उन्होंने संत बलबीर सिंह सीचेवाल के साथ किश्ती में बैठ कर एक चक्कर भी लगाया और पूरे हालात का जायजा लिया।

हरभजन सिंह ने कहा मानसून सेशन में वह पंजाब में हुए बाढ़ के नुकसान का मुद्दा उठाएं। इस दौरान लोगों को आर्थिक मदद के साथ पंजाब को विशेष पैकेज देने की मांग भी उठाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने पंजाब की राजनीतिक पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि जो पार्टियां पंजाब के युवाओं को नशेड़ी तक कहकर संबोधन करत थी आज उन्हें देखना चाहिए कि कैसे पंजाब के युवा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
